8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शुरू हुआ पोस्टर वार, मेनका के खिलाफ लगे पोस्टर

मिशन 2019 शुरू, भाजपा की मंत्री के खिलाफ पोस्टर वार शुरू, पोस्टर वार का टीकरा सपा के सिर गया मढ़ा, अब मेनका की तक़लीफे बढ़ना शुरू, देहरादून से चुनाव लड़ सकती है मेनका।  

2 min read
Google source verification
pilibhit meneka

pilibhit meneka

पीलीभीत। मिशन 2019 की सफलता को लेकर जहॉ कई राजनैतिक दल एक-दूसरे के साथ महा गठबंधन का स्वरूप तैयार कर रहे है। तो वहीं पीलीभीत शहर के कई स्थानों पर दीवारों पर सांसद महोदया ‘वोट हमारा राज तुम्हारा, अब पीलीभीत में नहीं चलेगा’, नारा लिखा पोस्टर चस्पा किया गया है। जिससे जिले की राजनीति में हलचल पैदा हो गयी है। मेनका गांधी के लोग इसे अराजक तत्वों की साजिश करार दे रहे हैं तो वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष इसे विपक्षियो की साजिश बता रहे हैं। दोष सपा के एक पूर्व मंत्री व लोकसभा प्रबल दावेदार पर डाला जा रहा है।

क्या है पूरा मामला जरा पढ़िये
पीलीभीत लोकसभा क्षेत्र से 1989 से मेनका गांधी व उनके पुत्र वरूण गांधी का ही कब्जा रहा। हॉ इतना ज़रूर है कि मेनका को एक इस बीच एक बार हार सामना करना पड़ा जब राम लहर में वो जनता दल से चुनाव लड़ी थी। मेनका गांधी ने 2019 लोकसभा चुनाव के लिए भी कमर कस ली है, हालाकिं चर्चाएं है कि वो इस बार उत्तराखण्ड के देहरादून लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। ज्ञात रहे कि पिछले चार सालों से जिले में भाजपा संगठन व मेनका गांधी के बीच दूरियां बनी रहीं जो अभी हाल ही में खत्म हुयी जब प्रधानमंत्री आरोग्यम योजना के कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष व संगठन उनके साथ दिखा। इस बीच कई बार उनका टिकट कटने की चर्चाएं भी की जाती रहीं, लेकिन लोकसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही उन्होने अपने पसंद का जिलाध्यक्ष बनवाने में भी कामयाबी हासिल की जिसके बाद विरोधियों के हौसलें पस्त होते नज़र आये, लेकिन पार्टी के कुछ नेताओं से उनकी दूरी अभी भी बनी हुई है। इधर देररात में शहर के कई स्थानों की दीवारों पर एक पोस्टर चस्पा किया गया है। पोस्टर पर एक नारा लिखा था कि - सांसद महोदया वोट हमारा राज तुम्हारा अब पीलीभीत में नहीं चलेगा। निवेदक के रूप में पोस्टर पर जागरुक मतदाता, पीलीभीत-बहेड़ी, 26 लोकसभा। लिखा है। हालांकि इस पोस्टर पर किसी प्रिंटिंग प्रेस का नाम अंकित नहीं है और न ही किसी का कोई नाम व फोन नंबर अंकित है, लेकिन इस पोस्टर के लगने के बाद सियासी गलियारे में हलचल मच गयी है। पोस्टर को लेकर चर्चाओं का दौर भी शुरू हो गया है।

समाजवदी पार्टी की है शाजिश - राकेश गुप्ता, जिलाध्यक्ष भाजपा
भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता का कहना है कि यह पूरी साजिश सपा सरकार में रहे पूर्व राज्यमंत्री और बरखेडा से विधायक हेमराज वर्मा करवा रहे है। यह पोस्टर उन्ही के द्वारा नगवाये गये ताकि हमारी की मंत्री और सांसद मेनका गांधी की बदनामी हो। विपक्षी दल कुछ भी कर लें जीत हमारी ही होगी।

निराधार है आरोप - हेमराज वर्मा, पूर्व मंत्री सपा
पूर्व राज्यमंत्री हेमराज वर्मा ने ब्यान जारी करते हुये कहा कि समाजवादी पार्टी कभी भी किसी विपक्षी दल के नेता के लिए चोरी छुपे पोस्टर चिपकाने का काम नहीं करती हैं। यह पोस्टर वार जो शुरू हुयी है उसकी जॉच होनी चाहिये, यह बात सही है कि जिले की जनता को मेनका गांधी से जितनी उम्मीदें थीं उनमें से उन्होने 10 फीसदी भी पूरी नहीं की हैं। जिसका हमारी पार्टी खुले मंच से विरोध भी करती हैं। भाजपा के ही कुछ लोग लोकसभा के टिकट की दावेदारी में हैं और मेरे नाम को मोहरा बनाकर ऐसा घृणित कार्य कर रहे है। यदि मेनका गांधी का भाजपा में ही इतना विरोध है तो वो सामने आकर मेनका गांधी गांधी से क्यों नहीं लड़ते। भाजपा के ही लोग अपनी सांसद व मंत्री के खिलाफ लड़ रहे हैं वो अपनी आपसी लड़ाई अपने नाम पर लड़े हम ओछी राजनीति नहीं करते।