15 दिसम्बर से प्रतिदिन पांच ट्रेनें पीलीभीत से बरेली के लिए सुबह 7.20 बजे, 10.35 बजे, दोहपर 1.45 बजे, शाम 5.30 बजे, रात 9.10 बजे चलेंगी। इसी तरह बरेली से भी पीलीभीत के लिए पांच ट्रेनें सुबह 7.15 बजे, 11 बजे, दोपहर 1.25 बजे, शाम 6.15 व रात 9.10 बजे पीलीभीत के लिए रवाना होंगी।