
पीलीभीत। अपने सुसर को दिनदहाड़े गला रेतकर हत्या करने वाले मुख्य आरोपी दामाद को पीलीभीत की सदर कोतवाली पुलिस ने लगभग दो महीने बाद गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी दामाद वसीम ने अपने सगे ससुर को अपने वकील के घर बुलाकर सााथियों के साथ मिलकर धारदार हथियार से गला रेत दिया था और तब से फरार था।
एक आरोपी की गिरफ्तारी बाकी
मामले में आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज थे, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई थी। पुलिस ने तीन दिन पहले आरोपी के वकील के पिता व चाचा को जेल भेजा और अब मृतक के दामाद को। पुलिस जल्द अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कह रही है। आरोपियों में एक नामजद आरोपी बरेली में रीजनल पासपोर्ट अधिकारी भी है जिसकी गिरफ्तारी होना अभी बाकी है।
क्या था मामला
सदर कोतवाली क्षेत्र में 21 मार्च 2018 को 50 साल के अलाउद्दीन को उसके सगे दामद वसीम ने रंजिश के चलते अपने वकील फुरकान मलिक के घर पर बुलाकर अपने साथियों के साथ मिलकर बड़ी ही बेरहमी से धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर उसे गेट के बाहर फेंक दिया। अलाउद्दीन काफी देर सड़क पर पड़ा तड़पता रहा। इस दौरान भारी भीड़ जमा हो गयी मरने से पहले अलाउद्दीन ने इशारे से बताया था कि चार लोगों ने मारा है। कुछ देर बाद अलाउद्दीन की मौत हो गयी। मृतक की पत्नी ने अपने दामाद वसीम, वसीम का वकील फुरकान व वसीम का भाई मो नसीम सहित छह लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। 52 दिन की लम्बी तफ्तीश के बाद पुलिस ने छह अन्य आरोपियों के साथ वकील के पिता व चाचा को भी आरोपी बना लिया क्योंकि इन दोनोंं पर आरोप है कि मृतक अलाउद्दीन को घर से निकाल कर सड़क पर फेंका था। पुलिस ने तीन दिन पहले दोनों को जेल भेजा था और अब मुख्य आरोपी मृतक अलाउद्दीन के दामाद वसीम को भी गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद पीड़ित परिवार ने राहत की सांस ली है।
Published on:
15 May 2018 04:42 pm
बड़ी खबरें
View Allपीलीभीत
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
