
Teacher
पीलीभीत. यूपी में फर्जी शिक्षक (Fake Teacher) अनामिका शुक्ला (Anamika Shukla) मामले के खुलासे के बाद से कई और चौंकाने वाले मामले सामने आ रहे हैं। कहीं एक शिक्षक के नाम सैंकड़ो फर्जी शिक्षक काम कर वेतन उठा रहे हैं। तो कई ऐसे फर्जी शिक्षक भी हैं, जो रिटायर होने की कगार पर हैं। वहीं अब मौत के बाद भी टीचर को सैलरी मिलने का एक मामला उजागर हुआ है। यही नहीं इस दौरान उसके खाते में इंक्रीमेंट सैलरी भी पहुंचती रही। पता चलने पर बीएसए ने अधिकारियों को फटकार लगाई व जांच के आदेश दिए हैं।
यह है मामला-
मामला पीलीभीत का है। यहां बिलसंडा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक अरविंद कुमार ने 5 नवंबर 2015 को ड्यूटी ज्वाइन की थी, लेकिन अगले वर्ष 22 मई 2016 को उनकी मृत्यु हो गई थी। बावजूद इसके शिक्षा विभाग मृतक के खाते में तनख्वाह भेजता रहा। इस पर खुलासा तब हुआ जब अरविंद कुमार की पत्नी वंदना नियुक्ति को लेकर बेसिक शिक्षा अधिकारी के पास पहुंची। बीएसए ने उनकी नियुक्ति से पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी से अरविंद की सैलरी के बारे में प्रोटोकॉल के तहत बातचीत की। जब उन्हें अरविंद की मृत्यु व उसके बाद भी वेतन मिलने की जानकारी मिली तो उनके होश उड़ गए। बीएसए देवेंद्र स्वरूप ने अधिकारियों को फटकार लगाई व जांच के तुरंत आदेश दिए।
उन्होंने साफ किया कि इस चूक के लिए विभाग में ऊपर से नीचे तक सभी पर कार्रवाई होगी। मामला सामने आने के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारी लीपापोती में जुटे हैं। बताया गया है कि टीचर को पिछले दो साल में वेतन के साथ इंक्रीमेंट भी दिए गए।
Published on:
13 Aug 2020 05:12 pm
बड़ी खबरें
View Allपीलीभीत
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
