30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: ‘कल्लू बोल रहा हूं जेल से, पांच लाख भरो, नहीं तो मरो’

व्यापारी ने फोन करने वाले बदमाश को नोटबंदी का भी हवाला दिया लेकिन वो फिर भी नहीं माना।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Mukesh Kumar

Nov 16, 2016

threaten call, extortion threat

threaten call, extortion threat

पीलीभीत।
कटरी किंग नाम से कुख्यात बदमाश कल्लू भले ही मर गया हो लेकिन कुछ लोग उसके नाम की दहशत फैलाकर व्यापारियों से रंगदारी मांग रहे हैं। पीलीभीत पुलिस ने ऐसे ही एक गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाशों ने फोन पर एक व्यापारी से पांच लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी।


व्यापारी को मिला धमकी भरा पत्र

जानकारी के मुताबिक, पूरनपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले केशव गुप्ता कपड़े का व्यापार करते हैं। बीते दिनों उनके पोते के हाथ में कुछ अज्ञात लोग धमकी भरा खत पकड़ा कर चले गये थे। खत में लिखा था, 'मैं कल्लू हूं। अगर पांच लाख रूपये नहीं दोगे तो तुम्हें जान से मार दिया जाएगा।'


कल्लू के नाम से मांगी रंगदारी

इस धमकी भरे पत्र के बाद कल्लू के नाम से व्यापारी के मोबाइल पर फोन कॉल आया। इस बार भी पांच लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई। जिस पर व्यापारी ने उससे कहा कि इस वक्त 500-1000 के नोट नहीं चल रहे हैं, लेकिन फिरौती मांगने वाला नहीं माना। उसने कहा, 'मैं भले ही जेल में हूं। मेरे 20 आदमी बाहर है। पैसों का इंतेजाम करो वरना मरो।'


तीनों बदमाशों को भेजा गया जेल

धमकी भरे पत्र और कॉल के बाद पीड़ित व्यापारी ने पुलिस की मदद ली। पुलिस ने सर्विलांस की मदद से हीरा, रंजीत व मुकेश नाम के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया कर लिया। ये तीन पुरनपुर के ही रहने वाले है। फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तीनों को जेल भेज दिया है।


वीडियो-




ये भी पढ़ें

image