18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करवाचौथ के दिन प्रेमिका नहीं सह पाई बेवफाई, उठाया खौफनाक कदम

यूपी के पीलीभीत में प्रेमी से नाराज होकर करवाचौथ के दिन प्रेमिका ने खौफनाक कदम उठा लिया। इसके बाद युवती के पिता उसे लेकर सीधे थाने पहुंच गया।

2 min read
Google source verification
trouble boyfriend infidelity girlfriend consumed poison karva chauth

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में प्रेमिका ने खौफनाक कदम उठा लिया। वह प्रेमी की बेवफाई बर्दाश्त नहीं कर पाई। युवती अपनी बहन के देवर से प्यार करती थी। इस बात का पता जब परिवार वालों को चला तो उन्होंने नाराजगी जताई, लेकिन बाद में उन दोनों के रिश्ते के लिए घरवाले तैयार हो गए। लेकिन करवा चौथ के दिन कुछ ऐसा हुआ कि उसने आत्मघाती कदम उठा लिया।

आशिक की बेवफाई नहीं सह पाई
दरअसल, काफी दिनों तक दोनों के बीच बातचीत चलती रही। लेकिन कुछ दिनों बाद दोनों में मनमुटाव हो गया। प्रेमिका अपने आशिक के घर यानी अपनी बहन के घर पहुंच गई। अपने प्रेमी के बेवफाई से परेशान होकर उसने करवाचौथ के दिन ही जहर खा लिया। युवती की हालत बिगड़ते देख उसको तुरंत अस्पताल ले जाया गया।


चार साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग
बिलसंडा गांव की रहने वाली युवती का अपनी बड़ी बहन के देवर से करीब चार सालों से लव अफेयर चल रहा था। परिजनों ने शुरुआत में बंदिशे लगानी की खूब कोशिश की लेकिन वो इसमें कामयाब नहीं हो पाए। युवती के जिद के बाद परिजन दोनों की शादी के लिए तैयार हो गए।

बदहवास हालत में थाने पहुंचे
बुधवार की सुबह युवती के घरवाले उसे बदहवास हालत में लेकर थाने पहुंचे। परिजनों ने आरोप लगाया कि जिस युवक से बेटी बात कर रही थी उसने शादी से इनकार कर दिया। बेटी इसकी वजह से अवसाद में चल रही थी। परिजनों के अनुसार बेटी की किसी बात को लेकर उसके प्रेमी से कहासुनी हो गई। कुछ देर बाद युवती की हालत बिगड़ गई। जब इस बात की जानकारी पिता को हुई तो वो बेटी को लेकर थाने पहुंचे। पुलिस ने उपचार के लिये बिलसंडा सीएचसी भेजा वहां से युवती को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
पुलिस के मुताबिक युवती कोे तुरंत उपचार के लिए भिजवाया गया। वहां से उसे रेफर कर दिया गया। आगे की कार्यवाही जांच के आधार पर होगी।