
सड़क हादसे में दो दोस्तों की गई जान, एक घायल
पीलीभीत। बीती रात नगर पालिका गेट के सामने हुए सड़क हादसे में दो दोस्तों की मौत हो गयी वहीं तीसरा दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज बरेली के निजी अस्पताल में चल रहा है। दोनों युवकों की मौत की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया है।
थाना सुनगढ़ी के अंतर्गत आने वाली राजीव कॉलोनी के रहने वाले ज्ञातेन्द्र (23) की भतीजी बीती दिन का जन्मदिन था। जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने ज्ञातेन्द्र के दोस्त आशुतोष (23) और सोहित (13) भी आए थे। पार्टी के दौरान किसी सामान के कम पड़ने की सूचना पर तीनों दोस्त बाइक पर सवार होकर बाजार सामान लेने निकल पड़े तभी पीलीभीत की नगर पालिका गेट के सामने तीनों बाइक सवार दोस्तों को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे आशुतोष और सोहित की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। ज्ञातेन्द्र गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका इलाज बरेली के प्राईवेट अस्पताल में चल रहा है। वहीं दो युवकों की मौत की सूचना मिलने पर उनके परिवार में कोहराम मच गया है। मामले की सूचना पर मौके पर पहुंची थाना सुनगढ़ी पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
Updated on:
09 Dec 2019 12:41 pm
Published on:
09 Dec 2019 12:11 pm
बड़ी खबरें
View Allपीलीभीत
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
