
पीलीभीत। होली के त्योहार पर जहां पूरा देश खुशियां मना रहा था तो वहीं जिले के मझोला वासियों की खुशियां एक सेल्फी की वजह मातम में बदल गईं। यहां कस्बे के ही रहने वाले दो छात्र शारदा नदी में डूब गये, डूबने से दोनो छात्रों की मौत हो गयी। बामुश्किल गोताखोरों की मदद से उनके शवों को निकाला गया। दोनों छात्रों की मौत की खबर सुनने के बाद पूरे कस्बे में मातम पसर गया, कस्बे वासी अपनी होली की खुशियां भूल कर गमजदा हो गये।
यह भी पढ़ें- यूपी पुलिस के अधिकारियों की होली, जमकर नाचे आईपीएस अधिकारी, देखें वीडियो
कई घंटों की मशक्कत के बाद निकाले जा सके शव
पीलीभीत - उत्तराखण्ड सीमा से सटे मझोला कस्बे के रहने वाले चार दोस्त होली का रंग खेलने के बाद पड़ोस के ही उत्तराखण्ड के खटीमा क्षेत्र में बहने वाली शारदा नदी के बैराज पर नहाने चले गये। यह लोग बैराज के किनारे सेल्फी लेने लगे इसी बीच कस्बे के वार्ड नंबर चार के रहने वाले सनप्रीत सिंह व मझोला चीनी मिल कॉलोनी निवासी शशांक वर्मा का संतुलन बिगड़ गया और वो दोनों नदी में डूब गये, जिससे उनकी मौत हो गयी। साथी दोस्तों की सूचना पर आसपास के क्षेत्र के गोताखोरों को बुलाया गया। जहां कई घन्टों की मशक्कत के बाद दोनों के शव मिल सके। उत्तराखण्ड के थाना खटीमा की 17 मील चौकी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई जहां उन्होंने दोनों शवों का पंचनामा भरकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
सेल्फी के चक्कर में दो परिवारों का बुझा चिराग
दोनो छात्रों की मौत के बाद पूरे कस्बे में मातम पसर गया और क्षेत्रवासी अपनी होली की खुशियां भूलकर गमजदा हो गये। एक सेल्फी के चक्कर में दो परिवारों केा चिराग बुझ गया।
Published on:
03 Mar 2018 02:48 pm
बड़ी खबरें
View Allपीलीभीत
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
