
यूपी 100 कार ने रौंदा मासूम, मौत के बाद हंगामा
पीलीभीत। सदर कोतवाली पुलिस की यूपी 100 (2055) गाड़ी ने एक मासूम को रौंद दिया है। गाड़ी इतनी तेज रफ्तार में थी कि दो पुलिसकर्मी व दो मुल्जिम भी बुरी तरह घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल से हायर सेंटर बरेली रैफर कर दिया गया। परिजनों ने बताया कि पुलिकर्मी शराब के नशे में धुत थे जिससे गाड़ी बेकाबू हो गई और एक मासूम पुलिस की लापारवाही का शिकार हो गया। स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दी जिसके बाद एसपी पीलीभीत मनोज सोनकर ने भी मामले को गम्भीरता से देखते हुए जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
क्या है मामला
कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव मकसूद नगर निवासी अनवर का पुत्र फरमान (10 वर्षीय) रोड किनारे खड़ा हुआ था तभी सामने से आ रही एक तेज रफ्तार डायल 100 इनोवा ने उसे टक्कर मार दी, गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में जा पलटी। जिसमें बालक की मौके पर मौत हो गई, वहीं कार में सवार दो पुलिसकर्मी सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।
यह भी पढ़ें- स्पार्कलिंग फैशन शो में चमके सितारे, देखें तस्वीरें
मानवता हुई शर्मसार
वहीं स्थानीय लोगों का आरोप है कि मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी घायल पुलिसकर्मियों को निकाल कर अपने साथ ले गए जबकि बालक सहित अन्य दो घायलों को एंबुलेंस के इंतजार में तड़पता हुआ छोड़ गए। हादसे के बाद रोड जाम कर जमकर हंगामा किया।
यह भी पढ़ें- लेखपाल रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, देखें वीडियो
हंगामे की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे आला अफसर
जब महकमे को पूरी घटना की जानकारी मिली तो सीओ जहानाबाद, सीओ सिटी समेत तमाम थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई और जाम खुलवाने के लिए जद्दोजहद करने लगी। वहीं डीएम के आदेश पर एसडीएम पीलीभीत वंदना त्रिवेदी भी मौके पर पहुंच गई और परिजनों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाने का प्रयास करने लगी।
यह भी पढ़ें- कुख्यात अपराधी को लेकर जा रही पुलिस वैन ट्रक में घुसी, आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल
रफ्तार ने छीन ली मासूम की जिंदगी
टक्कर से मासूम की मौत हो गई। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि गाड़ी की रफ्तार 100 की आस पास थी जिसके चलते चालक गाड़ी पर अपना नियंत्रण खो बैठा। गाड़ी ने मासूम को टक्कर मार दी जिससे मासूम की मौके पर मौत हो गई। वहीं गाड़ी टक्कर के बाद खाई में जा गिरी जिससे कार में सवार दो पुलिसकर्मी सहित दो मुल्जिम भी घायल हो गए। बताया यह भी जा रहा है कि डायल 100 पर तैनात पुलिसकर्मी शराब के नशे में थे।
Published on:
02 Jul 2019 07:47 pm
बड़ी खबरें
View Allपीलीभीत
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
