17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Weather Update: IMD ने अभी-अभी जारी किया डबल अलर्ट, कल सुबह से इन 48 जिलों में होगा बारिश का तांडव

UP Weather Update: मौसम विभाग ने अब एक बार फिर से नया अपडेट जारी करते हुए कहा है कि पश्चिमी यूपी के 48 जिलों में शनिवार सुबह से ही तेज आंधी-बारिश होने की संभावना है।  

less than 1 minute read
Google source verification
UP Weather Update

UP Weather latest Update

UP Weather Update: पूर्वी यूपी में अब तक मानसून की स्थिति सही नहीं दिख रही है। लगातार पिछले कई दिनों से पश्चिमी यूपी में मानसून की सक्रियता दिखी है। प्रदेश के पश्चिमी जिलों में पिछले दो दिनों में अच्छी बारिश हुई है। मौसम विभाग ने अब एक बार फिर से नया अपडेट जारी करते हुए कहा है कि पश्चिमी यूपी के 48 जिलों में शनिवार सुबह से ही तेज आंधी-बारिश होने की संभावना है। इस दौरान 40-50 किलोमीटर प्रतिघण्टे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेंगी। शनिवार और रविवार को प्रदेश में अच्छी बारिश की संभावना जताई जा रही है।

गरज चमक के साथ बारिश की संभावना
वरिष्ठ मौसम विज्ञानी प्रो. एसएन पांडेय ने मौसम की जानकारी देते हुए कहा कि मानसूनी द्रोणिका का पूर्वी सिरा अभी भी दक्षिण की ओर है, यही कारण है कि मानसून इधर से रुठा हुआ है। इस सिरे को यदि थोड़ा भी निम्न वायुदाब का सहारा मिला तो यह उठकर उत्तर की ओर आ सकता है, इन परिस्थितियों में अच्छी वर्षा हो सकती है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कल यानी शनिवार और रविवार को प्रदेश के 48 जिलों में गरज चमक के साथ बारिश होने की पूर्ण संभावना है। ऐसे में एक बार फिर से यूपी के पश्चिमी जिलों में मानसून का असर देखने को मिलेगा।

इन 48 जिलों तेज आंधी-बारिश का अलर्ट
बरेली, पीलीभीत, बिजनौर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, सहारनपुर, शामली, पीलीभीत, अमरोहा, कानपुर नगर, अलीगढ़, मथुरा, बागपत, मेरठ, जालौन, हमीरपुर, महोबा, मुजफ्फरनगर, एटा, कासगंज, फर्रुखाबाद, औरैया, कानपुर देहात, ललितपुर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, फतेहपुर, बांदा, अमेठी, हापुड़, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, बस्ती, सोनभद्र, संतकबीरनगर, बदायूं, बाराबंकी, श्रावस्ती, गोंडा, महाराजगंज, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, अयोध्या, प्रयागराज, मिर्जापुर और प्रतापगढ़