
हेलीकॉप्टर से पर्चा भरने पहुंचे वरुण, पत्नी हैं ज्यादा अमीर, जानिए कितनी है संपत्ति
पीलीभीत। लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 के लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र 26 पीलीभीत में आज दूसरे दिन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नामांकन प्रक्रिया प्रारम्भ हुई। नामांकन के दूसरे दिन एक मात्र, भाजपा प्रत्याशी फिरोज वरूण गांधी द्वारा नामांकन पत्र जमा किया गया।
इतनी है संपत्ति
नामांकन वरूण गांधी द्वारा रिटर्निंग आफीसर/जिला निर्वाचन अधिकारी वैभव श्रीवास्तव के सामने दोपहर 12:44 बजे किया गया। भाजपा प्रत्याशी वरूण गांधी द्वारा आज अपने नामांकन पत्र के शपथ पत्र में अपनी नकदी रू0- 40500 के साथ साथ, एक मोटर वाहन जिसकी कीमत रू0-3430024/- , उनके पास रूपए 9307845/- के जेवरात व बुलियन हैं।
पत्नी के पास इतनी है संपत्ति
वरुण गांधी की पत्नी के पास रू0-550000/- के जेवरात हैं। बैंक खाता, वित्तीय संस्थाओं, गैर बैंककारी वित्तीय कम्पनियों, सहकारी सोसाइटियों के साथ साथ कम्पनी/पारस्पारिक निधियां, डिबेंचरों/शेयरों तथा यूनिटों में विनिधान, राष्ट्रीय बचत योजना, डाक बजट, बीमा पॉलिसी के साथ साथ अन्य मूल्य को मिलाते हुये कुल सकल मूल्य रू0-247098771/- है। वरुण गांधी की पत्नी की सकल आय रू0- 5839688/- है। पैतृक संपत्ति की कीमत रू0-14526376/- है। स्थायी सम्पत्ति स्वयं द्वारा अर्जित वर्तमान अनुमानित मूल्य के आधार पर 26.75 करोड़ व पैतृक रूप से प्राप्त 5.80 करोड़ सम्पत्ति के हकदार हैं।
इन्होंने खरीदे नामांकन पत्र
इसके साथ ही नामांक के दूसरे दिन तीन प्रत्याशियों ने नामांकन फार्म खरीदे। नामांकन फार्म खरीदने वालों में सपा प्रत्याशी हेमराज वर्मा के प्रतिनिधि हैं। इसके साथ ही साथ जिला पंचायत सदस्य रामऔतार गौतम माधौटांडा की पत्नी नत्थोदेवी ने सर्व समाज कल्याण पार्टी से नामांकन फार्म खरीदा। एक अन्य प्रत्याशी देवेन्द्र कुमार निवासी ग्राम प्यास थाना जहानाबाद पीलीभीत द्वारा नामांकन फार्म अखिल भारतीय राजर्या सभा के लिए खरीदा गया ।
Updated on:
30 Mar 2019 02:06 pm
Published on:
29 Mar 2019 10:27 pm
बड़ी खबरें
View Allपीलीभीत
ट्रेंडिंग
