
युवा पीढ़ी का भविष्य हो रहा बर्बाद
वरुण ने अपने लेटर में लिखा, “मेरे संसदीय क्षेत्र पीलीभीत के बहेड़ी विधानसभा के समस्त क्षेत्रवासियों ने अवगत कराया है कि बहेड़ी कोतवाली की मिलीभगत से बहेड़ी नगर में नशे और जुए का कारोबार बड़े स्तर पर हो रहा है, जिससे युवा पीढ़ी का भविष्य बर्बाद हो रहा है। क्षेत्र के आम जनमानस के साथ बहेड़ी पुलिस का रवैया अच्छा नहीं है।”
कोतवाली के काले कारनामे लगातार पेपर में छप रहे
उन्होंने आगे कहा, “कोतवाली में भ्रष्टाचार चार्म सीमा पर है. कोतवाली के काले कारनामे लगातार पेपर में छप रहे हैं. क्षेत्र में गोकशी के मामले भी लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं, जोकि दुखद है. विभागीय कार्रवाई न होना चिंता का विषय है, जिससे लोगों में रोष है।”
वरुण ने की ये मांग
वरुण गांधी ने लिखा, “मेरा आपसे आग्रह है कि उपरोक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए बहेड़ी कोतवाली की गोपनीय जांच कर दोषियों पर कठोर कार्रवाई करने का कष्ट करें, ताकि आम जनमानस को न्याय मिल सके।"
Published on:
09 Aug 2023 01:07 pm
बड़ी खबरें
View Allपीलीभीत
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
