
Varun Gandhi: जनसभा में वरुण गांधी पास खड़े एक साधु का फोन बजने लगा। समर्थकों ने टोका तो वरुण गांधी ने कहा, “अरे रहने दो, पता नहीं महाराज कब मुख्यमंत्री बन जाएं। ‘अगर वो मुख्यमंत्री बन गए तो हमारा क्या होगा। समय की गति को समझा करो।”
वरुण गांधी ने अच्छे दिन पर तंज सकते हुए कहा, “महाराज जी मुझे लगता है अब समय अच्छा आ रहा है। उन्होंने जतना को नसहत भी दी। वरुण गांधी ने कहा, “भेड़चाल में वोट न दें। ऐसा न हो कि कोई आए और भारत माता की जय बोले और जय श्री राम बोले आप उसे वोट दे दें।”
वरुण गांधी बोले-पीलीभीत की पहचान मुझसे है
वरुण गांधी ने आगे कहा, “जब मैं विदेश में जाता हूं तो लोग मुझसे पूछते हैं कि पीलीभीत कैसा है? पीलीभीत की पहचान मुझसे है। मेरी पहचान पीलीभीत से है। यह बहुत पवित्र संगम है। जब भी मैं यहां आता हूं बंगाली समाज से निवेदन करता हूं, किसी को भी आप वोट दे किसी को भी दे लेकिन भेड़ चाल में ना दे। ऐसा न हो कि कोई आए और भारत माता की जय बोले और जय श्रीराम बोले ऐप उसे वोट दे दें।”
Published on:
29 Aug 2023 02:27 pm
बड़ी खबरें
View Allपीलीभीत
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
