21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वरुण गांधी ने बीजेपी सरकार पर साधा निशाना, बोले- चुनाव में ही क्यों याद आते हैं शिक्षामित्र?

बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने एक बार फिर शिक्षामित्रों के मुद्दे को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा है।

less than 1 minute read
Google source verification
varun_gandhi1.jpg

पीलीभीत से बीजेपी सांसद वरुण गांधी लगातार अपने ही सरकार के खिलाफ बोल रहे हैं। वरुण बीजेपी सरकार के नीतियों का खुलकर आलोचना करते हैं। इसी वजह से वह सुर्खियों में बने रहते हैं।

सांसद वरुण गांधी ने शुक्रवार को लखनऊ में चल रहे शिक्षामित्रों का समर्थन किया और सरकार पर निशाना साधा।उन्होंने ट्विटर पर शिक्षामित्रों के प्रदर्शन का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “कड़ाके की ठंड में लखनऊ में हजारों शिक्षामित्र अपना आत्मसम्मान और अस्तित्व को बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

हर मौके पर अगली पंक्ति में खड़े होकर काम करने वाले शिक्षामित्रों का योग्यतानुसार समायोजन और उचित मानदेय उनका हक है। आखिर क्यों शिक्षामित्र सिर्फ चुनावों में याद आते हैं?”

यह भी पढ़ें: साध्वी प्राची ने कोर्ट में किया सरेंडर, जारी हुआ था गैर जमानती वारंट

2019 चुनाव में बीजेपी की दोबारा केंद्र में पूर्ण बहुमत के साथ वापसी हुई। वरुण गांधी की मां और सुल्तानपुर से सांसद मेनिका गांधी को पीएम मोदी ने मंत्री परिषद में जगह नहीं मिली। इसके बाद से ही वरुण गांधी के तेवर बीजेपी के खिलाफ हो गए। वह बीजेपी के हर नीतियों के खिलाफ बोलने लगे।