
Pilibhit news: पीलीभीत के CMO ने चीफ फर्मासिस्ट से जवाब मांगा है। मामले की जांच के लिए एक कमेटी भी गठित कर दी है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि चीफ फर्मासिस्ट अनिल कुमार मिश्रा एक कुर्सी पर बैठे हैं। दूसरी कुर्सी पर उन्होंने पैर रख रहा है। उनके कार्यालय का एक सहकर्मी उनकी पैर दबा रहा है। वीडियो में अनिल कुमार यह भी कह रहे हैं कि बैठकर आराम से दबाओ लेकिन सहकर्मी कह रहा है, नहीं सर ठीक है। इस संबंध में बात करने पर अनिल कुमार का कहना है कि यह वीडियो करीब दो साल पुराना है।
स्टूल से गिर गए थे चीफ फर्मासिस्ट
उस वक्त वह जिला अस्पताल में सीएमएसडी स्टोर संचालित किया जाता था। एक दिन दवाई उतरते समय वह स्टूल से गिर गए थे। इससे उनके पैर में चोट लग गई थी। यह देख सहकर्मी उनका पैर दबाने लगा था। किसी ने चुपके से इसकी वीडियो बना ली और अब उसे वायरल किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी यानी CMo डॉ. आलोक कुमार का कहना है कि वीडियो देखकर उन्होंने चीफ फार्मासिस्ट से स्पष्टीकरण मांगा है।
Published on:
17 Sept 2023 08:23 am

बड़ी खबरें
View Allपीलीभीत
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
