
पीलीभीत में दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या, देखें वीडियो
पीलीभीत। कानून व्यवस्था पर नियंत्रण को लेकर ढोल बजाने वाली योगी सरकार में भी अपराधी बेलगाम नजर आते हैं। मामला पीलीभीत के पूरनपुर का है, दिनदहाड़े वृद्ध को गोली मार दी गई जिससे वृद्ध ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। आरोपी घटना को अंजाम देकर फरार हो गए हैं वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है और पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें- ट्रेन के सामने युवक ने लगाई छलांग, मौत
यह भी पढ़ें- जनता बेताब, कब मिलेंगे सांसद जी
क्या है पूरा मामला
पूरनपुर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव के निवासी शंकरलाल (उम्र 70) गांव से पूरनपुर किसी कार्य से आ रहे थे तभी भगवंतापुर के समीप अज्ञात लोगों ने वृद्ध की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं मामले की सूचना पाकर पूरनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई व शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना के बाद परिवारीजनों का रो रो कर बुरा हाल है। परिवारीजन किसी भी पुरानी रंजिश की बात को नकार रहे हैं।
मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक
दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। मामले की जानकारी लेने पीलीभीत के अपर पुलिस अधीक्षक रोहित मिश्रा भी मौके पर पहुंचे हैं। मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने परिवारीजनों को हर संभव कार्रवाई का आश्वासन दिया है। साथ ही साथ पूरनपुर कोतवाल के.के तिवारी को भी घटना का जल्द से जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए हैं।
Published on:
17 Jul 2019 04:32 pm
बड़ी खबरें
View Allपीलीभीत
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
