28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रशासनिक टीम पर ग्रामीणों का हमला, तीन अफसर समेत 40 लोग घायल

ग्राम समाज की जमीन पर पौधारोपण करने गई थी टीम, अतिक्रमणकारियों ने बरसाए पत्थर, दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

2 min read
Google source verification

image

Mukesh Kumar

Jul 15, 2017

Villagers Attack

Villagers Attack

पीलीभीत।
जिले में 82 हेक्टेयर ग्राम समाज की जमीन से अतिक्रमण हटाने के बाद पौधारोपण कराने गए वन विभाग, राजस्व और पुलिस कर्मियों पर ग्रामीणों ने पथराव किया। घटना में तीन अधिरकारियों सहित 40 से अधिक लोग घायल हो गए। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिसकर्मियो ने उन्हें रायफल की बटों से पीटा था। जिसके बाद वो लोग उग्र हो गए। फिलहाल गांव में इस घटना के बाद पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। घायलों को उपचार के लिए माधोटांडा पीएचसी में भर्ती कराया गया है। मामले की तहरीर थाना माधोटांडा पुलिस को दी गई है।


82 हेक्टेयर जमीन पर था अतिक्रमण

प्रदेश में सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जों को हटाने के लिए एंटी भूमाफिया टास्क फोर्स का गठन किया गया था। इसके तहत जिले में वन भूमि पर अवैध कब्जे हटाने के लिए अभिलेखों की तलाश की गई तो पता चला कि राजपुर सिमरा में नाॅन जेड ए की 82 हेक्टेयर भूमि दर्ज है। जिलाधिकारी ने इस भूमि से अतिक्रमणकारियों को हटाकर वहां पौधारोपण कराने के निर्देश दिए थे। कुछ दिन पूर्व राजस्व की टीम ने भूमि की पैमाइश कर अतिक्रमणकारियों को वहां हटने के निर्देश दिए थे।


ग्रामीणों ने बरसाए पत्थर, डंडों से पीटा

शुक्रवार को उप प्रभागीय वनाधिकारी कृष्णपाल सिंह के नेतृत्व में वन कर्मियों की टीम गांव पहुंची। साथ में एसडीएम कलीनगर सूरज यादव भी थे। जैसे ही यह टीम कब्जा लेने के लिए वहां पहुंची तो वहां ग्राम प्रधान ने महिलाओं को आगे कर दिया। उनके पीछे पुरूष थे। जैसे ही रेंजर संजीव सक्सेना और डिप्टी रेंजर ने खेत में घुसकर जुताई शुरू की तभी अचानक खेतों से निकल कर आए लोगों ने पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। जिसमें मौके पर मौजूद तहसीलदार सदानंद सरोज, रेंजर संजीव सक्सेना, डिप्टी रेंजर आरिफ जमाल, वन कर्मी कपिल कुमार, मोहम्मद अयूब, हसीव वेग, सौरभ, स्वतंत्र, बाबूराम और लेखपाल गजेंद्र घायल हो गए। इनके अलावा कई पुलिस कर्मी भी घायल हुए हैं।


तीन अफसर समेत कई घायल

मामले की सूचना मिलते ही एएसपी रोहित मिश्रा, सीओ पूरनपुर अनुराग दर्शन भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने घायल तहसीलदार सदानंद सरोज, रेंजर संजीव सक्सेना थाना माधोटांडा में तैनात एक दरोगा सहित सात वन कर्मियों को उपचार के लिए माधोटांडा पीएचसी में भर्ती कराया। वहीं ग्रामीणों का आरोप है पुलिस ने उन्हें बंदूक की बटों पीटा। जिससे कई ग्रामीण भी घायल हो गए हैं। फिलहाल घायल अधिकारियों की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।


देखें वीडियो-



Story Loader