
पीलीभीत में ओले गिरने से गाड़ी की शीशे टूट गए।
Weather Update: पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर प्रदेश का मौसम एक बार फिर बदल गया है। सोमवार को करीब 50 जिलों में तेज हवा के साथ बारिश हुई। वहीं, बुधवार को मौसम विभाग ने अब कई जगहों में भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है।
सोमवार सुबह से तराई क्षेत्रों के आसमान पर हल्के बादल उमड़ने लगे। इसके बाद दोपहर होते होते बादल गहराने लगे। पीलीभीत में दोपहर आंधी जैसी हवाओं के साथ हुई तेज बरसात के दौरान ओलावृष्टि हो गई। ओलावृष्टि इतनी तेज रही कि सड़क किनारे खड़ी एक कार के शीशे टूट गए। धान के खेतों में पकी खड़ी फसल को भी काफी नुकसान हुआ। सब्जियों की फसल तो पूरी तरह चौपट हो गई है।
48 घंटों तक बारिश का अलर्ट
16 से 17 अक्टूबर तक आगरा, अलीगढ़, अमरोहा, बदायूं, बागपत, बहराइच, बाराबंकी, बरेली, बुलंदशहर, एटा, फर्रुखाबाद, फिरोजाबाद, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, हरदोई, हाथरस, कन्नौज, कासगंज, लखीमपुर खीरी, लखनऊ, मैनपुरी, मथुरा, पीलीभीत, संभल, शाहजहांपुर और सीतापुर के आसपास के इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
17 अक्टूबर आगरा, नोएडा ,अलीगढ़, अमरोहा, बदायूं, बागपत, बहराइच, बाराबंकी, बरेली, बिजनौर, बुलंदशहर, एटा, फरूखाबाद, , फिरोजाबाद, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, हरदोई, हाथरस, कन्नौज, कासगंज, लखीमपुर खीरी, लखनऊ, मैनपुरी, मथुरा, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, रामपुर, सहारनपुर, संभल, शहजहांपुर, शामली, सीतापुर और आसपास बारिश और बिजली गिरने चमके की चेतावनी जारी की गई है।
Updated on:
16 Oct 2023 08:43 pm
Published on:
16 Oct 2023 08:42 pm
बड़ी खबरें
View Allपीलीभीत
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
