4 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

World Tourism Day: यूपी में गोवा जैसे ‘Beach’ की करें सैर, जंगल सफारी में दिखेंगे खूबसूरत नजारे

World Tourism Day: वर्ल्ड टूरिज्म डे के इस खास मौके पर आज हम आपको यूपी में मौजूद इकलौते Beach के बारे में बताएंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
World Tourism Day Chuka Beach of UP Pilibhit Tiger Reserve

घूमना-फिरना हर व्यक्ति के जीवन का अहम हिस्सा होता है। अक्सर जब लोग अपनी भागदौड़ भरी जिंदगी से परेशान हो जाते हैं, तो घूमने चले जाते हैं। ऐसे में कोई Beach पर तो कोई Mountain पर जाता है। अगर आप भी Beach पर घूमना पसंद करते हैं, लेकिन गोवा नहीं जा सकते तो यह खबर आपके लिए है।

वर्ल्ड टूरिज्म डे के इस खास मौके पर आज हम आपको यूपी में मौजूद इकलौते Beach के बारे में बताएंगे। इस Beach का नाम ‘चूका बीच’ है, जो पीलीभीत(Pilibhit) में मौजूद है। पीलीभीत टाइगर रिजर्व ना केवल सिर्फ बाघ से टूरिस्ट को अपनी तरफ आकर्षित करता है, बल्कि यहां मौजूद चूका बीच भी टूरिस्ट को गोवा का एहसास देता है। आपको बता दें कि यह जगह 6 महीने तक सैलानियों के लिए खुली रहती है।

यह भी पढ़ें: इस दिन से शुरू हो रहा पितृपक्ष, भूलकर भी ना करें ये 5 गलतियां

कब खुलता है चूका बीच?
पीलीभीत में मौजूद चूका बीच(Chuka Beach) एक ऐसी जगह है, जहां पर अपनी निजी गाड़ियां ले जाना रिस्ट्रिक्टेड है। यहां पर वन विभाग की ओर 3300 रुपए में जंगल सफारी की गाड़ियां टूरिस्ट को उपलब्ध कराई जाती है। इस सफारी में केवल छह लोग ही घूमने के लिए जा सकते हैं। अगर आप जंगल की सैर करना चाहते हैं तो उसके लिए सुबह 6 से 9 बजे तक और शाम 3 बजे से 6 बजे तक का समय तय किया गया है। चूका बीच 15 नवंबर से शुरू होकर 15 जून तक चलता है।

टूरिस्ट के लिए रात में रुकने की व्यवस्था
चूका बीच आने वाले टूरिस्ट अगर रात में यहां रुकना चाहते हैं तो इसके लिए भी यहां ठहरने की बेहतर व्यवस्था है। टूरिस्ट वन निगम की ऑफिशियल वेबसाइट upecotourism.in पर जाकर बैंबो, थारू, ट्री हट बुक कर सकते हैं।