5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुजरात में BJP को संकल्प पत्र में याद आया AAP का मोहल्ला क्लिनिक

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने गुजरात में दिल्ली की आप सरकार के मोहल्ला क्लिनिक के तर्ज पर मोबाइल क्लिनिक खोलने का ऐलान किया है।

2 min read
Google source verification

image

Chandra Prakash Chourasia

Dec 08, 2017

aap

अहमदाबाद:गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है। इस संकल्प पत्र पर बीजेपी ने गुजरात को 2022 तक पानी से होने वाली बीमारियों से मुक्त करने का लक्ष्य दिया है। सबसे खास बात ये है कि बीजेपी ने गुजरात में दिल्ली की आप सरकार के मोहल्ला क्लिनिक के तर्ज पर मोबाइल क्लिनिक खोलने का ऐलान किया है।

अय्यर ने पाकिस्तान को दी मेरी सुपारी, कहा मोदी को रास्ते से हटा दो: मोदी


हमारी ग्रोथ रेट ही हमारा इतिहास
इस मौके पर जेटली ने कहा कि हमारा विजन डॉक्यूमेंट का उद्देश्य यही है कि गुजरात में विकास की दर को हमने जो बढ़ाई है, उसे ही बनाए रखें। बीते चुनावों के वादों पर सवाल के सवाल का जवाब देते हुए जेटली ने कहा, हमारी ग्रोथ रेट ही हमारा इतिहास बताता है। हम अतीत की बातों पर नहीं जाएंगे। रही बात भ्रष्टाचार और शिक्षा की, तो ये पूरे देश का मुद्दा है।

संकल्प पत्र की खास बातें
- आधुनिक उपकरणों का समावेशन
- राज्य में श्रेष्ठ शिक्षा देने का काम करेगी बीजेपी
- गंभीर बीमारियों के लिए जिला अस्पताल में उपचार की सुविधा का विस्तार और जेनरिक और सस्ती दवाओं के केंद्रों में बढ़ोत्तरी के साथ मोहल्ला क्लिनिक के तर्ज पर मोबाइल क्लिनिक को बढ़ावा देंगे और 252 सरकारी डायग्नोस्टिक लैब की स्थापना
- गुजरात को 2022 तक पानी से होने वाली बीमारियों से मुक्त करने का लक्ष्य
- 1000 करोड़ रुपए की युवा स्वावलंबी योजना
- न्यू इंडिया के आधार पर न्यू गुजरात बनाएंगे
- राज्य में कृषि विकास के लिए सिंचाई नीति लागू की जाएगी
- कौशल विकास के द्वारा स्टॉर्टअप को बढ़ावा देंगे
- महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देंगे, महिलाओं को उच्च शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में मदद करेंगे
- स्मार्ट विलेज के तहत, हर घर में शौचालय, कचरा प्रबंधन की सही व्यवस्था करेंगे
- स्मार्ट ट्रैफिक सिस्टम लागू करेंगे, सूरत-वडोदरा में मेट्रो लाएंगे
- बड़े शहरों में एसी बस सर्विस को आगे बढ़ाएंगे
- आदिवासी और ओबीसी वर्ग के लिए सर्वांगीण विकास करेंगे
- गुजरात एक टूरिज्म हब, पर्यटन को बढ़ावा देंगे
- वरिष्ठ नागरिकों को सम्मान देंगे
- जातिवाद, वंशवाद से मुक्ति दिलाएंगे