
Indian Prime minister Narendra Modi
नई दिल्ली। इसके दुनियाभर की 1400 से ज्यादा शीर्ष कंपनियों के सीईओ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काम का लोहा माना है। 83 देशों में 1,409 सीईओ के बीच सर्वे कराया गया। इसके अनुसार कंपनियों का मानना है कि भारत दुनिया के टॉप 5 सबसे ज्यादा संभावनाओं वाले बाजारों में से एक बनकर उभरा है क्योंकि यह घरेलू और वैश्विक कंपनियों के लिए सर्वश्रेष्ठ अवसर मुहैया करता है। भारत के अलावा टॉप 5 देशों अमरीका, चीन, जर्मनी और ब्रिटेन शामिल हैं।
विकसित होते बाजार के साथ ही सेंसेक्स गिरा धड़ाम
नई दिल्ली। कच्चे तेल की गिरती कीमतों और चीन में आई मंदी से भारतीय स्टॉक
मार्केट बेहाल होता जा रहा है। सेंसेक्स और रुपया फिर वहीं पहुंच गया है,
जहां मोदी सरकार के शपथ लेने के वक्त था। बुधवार को सेंसेक्स 417 अंकों की
गिरावट के साथ 24,062.04 पर बंद हुआ। निफ्टी 125.80 अंक गिरकर 7,309.30 पर
बंद हुआ।
सेंसेक्स ने यह स्तर 16 मई 2014 के बाद छुआ है। मुकेश
अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. के शेयरों में करीब 4 फीसदी की
गिरावट हुई। कंपनी की मार्केट वैल्यू 12,613 करोड़ घटकर 3,25,349 करोड़
पहुंच गई। रुपया भी 42 पैसे टूटकर पिछले 28 महीने के न्यूनतम स्तर 68.07 पर
आ गया।
Published on:
21 Jan 2016 08:31 am
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
