
अमित शाह का मेगा प्लान, 2019 लोकसभा चुनाव के लिए 543 सीटों पर नियुक्त किए जाएंगे प्रभारी
नई दिल्ली। देश में 2019 आम चुनाव से पहले भाजपा ने सभी लोकसभा सीटों के लए एक मेगा प्लान तैयार किया है। इस प्लान के अंतर्गत भाजपा देश के सभी 543 सीटों के लिए एक प्रभारी इंचार्ज की नियुक्ति करेगी। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ये प्रभारी संबंधित लोकसभा सीट से न होकर अन्य किसी सीट से चुने जाएंगे। इसके साथ ही प्रत्येक राज्य में 11 सदस्यी एक टोली बनाई जाएगी, जिसको ‘चुनाव तैयारी टोली’ कहा जाएगा। इस टोमी का प्रमुख काम राज्य से जुड़े मुख्य मुद्दों पर फोकस करना होगा। बता दें कि अब तक यह फार्मूला बहुजन समाज पार्टी इस्तेमाल करती आ रही है। ऐसा पहली बार है जब अन्य किसी पार्टी ने इस फार्मूले को अपनाया हो।
सूत्रों के अनुसार इस फार्मूले को लागू करने के पीछे किसी और का नहीं, बल्कि भाजपा के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह का दिमाग है। दरअसल, मोदी और शाह मिलकर आने वाले लोकसभा चुनाव में 2014 के मुकाबले बड़ी जीत हासिल करना चाहते हैं। यही कारण है कि अमित शाह अपना पूरा ध्यान संगठन पर लगाते हुए 2019 लोकसभा चुनाव पर फोकस लगाए हैं। इस फार्मूले को जमीन पर उतारने के लिए भाजपा ने प्रत्येक राज्य इकाई से वहां के राजनीतिक हालात शेयर करने को कहा है। इसके अलावा विपक्षी पार्टियों की चुनावी रणनीति, गठबंधन की संभावनाओं और उससे पड़ने वाले असर व सरकार योजनाओं और लाभार्थियों की भी रिपोर्ट मांगी गई है। यही नहीं पार्टी हाईकमान ने उन नेताओं की भी कुंडली खंगालने को कहा है जो किसी अन्य दलों से आए हों।
भाजपा के नए फार्मूले के अंतर्गत प्रत्येक लोकसभा सीट पर प्रभारी के अलावा तीन सदस्यी सोशल मीडिया टीम, तीन सदस्यी मीडिया टीम, तीन सदस्यी लीगल टीम को भी रखा जाएगा। इसके अलावा भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का फोकस उन सीटों पर अधिक रहेगा, जहां पार्टी को पिछली बार असफलता हाथ लगी थी।
Published on:
25 Jun 2018 11:00 am
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
