13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

West Bengal में इस पार्टी को बड़ा झटका, 21 नेताओं ने थामा BJP का दामन

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले वाम दलों को बड़ा झटका पूर्वी मिदनापुर एलएफ के 21 सदस्यों ने BJP का दामन थाम लिया

2 min read
Google source verification
ll.png

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल ( West Bengal Assembly Election ) में विधानसभा चुनाव से पहले वाम दलों को बड़ा झटका लगा है। यहां पूर्वी मिदनापुर जिले से पश्चिम बंगाल वाम मोर्चा ( LF ) के 21 सदस्यों ने शनिवार को एक साथ भारतीय जनता पार्टी ( BJP) का दामन थाम लिया है। जानकारी के अनसार पश्चिम बंगाल में हल्दिया कैडर और जिला स्तर के नेता भाजपा के केंद्रीय स्तर के नेताओं की मौजूदगी में भगवा पार्टी में शामिल हो गए। वह रामनगर क्षेत्र में भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ( BJP leader Kailash Vijayvargiya ) और पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ( Dilip Ghosh ), सांसद लॉकेट चटर्जी ( MP Lockett Chatterjee ), सब्यसाची दत्ता और अन्य की उपस्थिति में आयोजित एक कार्यक्रम में भाजपा में शामिल हुए।

सावधान: Corona से भी खतरानक महामारी के मुहाने पर खड़ा विश्व, WHO ने दी चेतावनी

पूर्वी मिदनापुर क्षेत्र में वाम दलों का दबदबा

जिला क्रांतिकारी सोशलिस्ट पार्टी ( RSP ) के नेता और पार्टी की राज्य समिति के सदस्य अश्विनी जना, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी-मार्क्‍सवादी (माकपा) जिला समिति के सदस्य अर्जुन मोंडल, पूर्व जिला सचिवालय के सदस्य श्यामल मैती और कई अन्य लोग भाजपा में शामिल हुए हैं। ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस के 2011 में सत्ता में आने से पहले पूर्वी मिदनापुर जिले को लाल गढ़ के रूप में जाना जाता था। यानी इस क्षेत्र में वाम दलों का दबदबा रहा है।

परिवर्तन के लिए भाजपा को वोट देने का आग्रह

विजयवर्गीय ने कहा कि बंगाल के लोगों ने राज्य में सरकार चलाते हुए कांग्रेस, माकपा के नेतृत्व वाले वाम मोर्चा और तृणमूल कांग्रेस जैसे सभी राजनीतिक दलों को देखा है। मैं लोगों से बंगाल में एक परिवर्तन के लिए भाजपा को वोट देने का आग्रह करता हूं। इस दौरान उन्होंने तृणमूल कांग्रेस पर भ्रष्टाचार करने को लेकर भी जमकर निशाना साधा। विजयवर्गीय ने केंद्र की ओर से अम्फान चक्रवात राहत कोष से भी उनके भ्रष्टाचार की आलोचना की। भाजपा नेता ने कहा कि हम उस सरकार का समर्थन नहीं करते हैं, जो खाद्यान्न के मामले में भी भ्रष्टाचार को बढ़ावा देती है।

बिहार के बाद भाजपा का मिशन तमिलनाडु, चेन्नई पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह

विजयवर्गीय पर पलटवार

वहीं तृणमूल कांग्रेस के नेता सौगत राय ने विजयवर्गीय पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा के पास राज्य सरकार की आलोचना करने का कोई अधिकार नहीं है। भाजपा के पास बंगाल में कोई नेता नहीं है और यही कारण है कि वे राज्य के बाहर से चेहरे ला रहे हैं। बंगाल में इन नेताओं की कोई राजनीतिक प्रासंगिकता नहीं है।