एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार, बिहार के इन 22 दागी मंत्रियों में से 9 के खिलाफ गंभीर अपराध के मामले चल रहे हैं। नई सरकार में 9 मंत्री ऐसे हैं जो 8वीं से लेकर 12वीं पास तक है। नई सरकार के 18 मंत्री ग्रेजुएट यह इससे ज्यादा पढ़े-लिखे हैं। नई सरकार में महिला मंत्रियों की संख्या भी घट गई है। पिछली सरकार की दो मंत्रियों की तुलना में इस बार केवल एक महिला को मंत्री बनाया गया है।