19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक दिन में 60 सिगरेट पीने से मौत नहीं होती: भाजपा सांसद 

 तीन दिनों में तीसरे भाजपा सांसद हैं जिन्होंने तम्बाकू का समर्थन किया है

less than 1 minute read
Google source verification

image

Shakti Singh

Apr 03, 2015

cigarette

cigarette

नई दिल्ली। तम्बाकू से कैंसर न होने के दावे के समर्थन में एक और भाजपा सांसद उतर
आए हैं। असम से भाजपा सांसद रामप्रसाद शर्मा का कहना है कि धूम्रपान से कैंसर होता
है या नहीं यह विवाद का विषय है। उन्होंने कहाकि, मैं दो ऎसे बुजुर्गो को जानता हूं
कि जो रोज एक बोतल शराब और 60 सिगरेट पीते हैं। उनमें से एक भी जिंदा हैं और एक की
मौत 86 साल की उम्र में हुई। वे तीन दिनों में तीसरे भाजपा सांसद हैं जिन्होंने
तम्बाकू का समर्थन किया है। ये तीनों तम्बाकू की लत कम करने के लिए बनाई गई संसदीय
समिति के सदस्य हैं।

असम से सांसद शर्मा ने तो यह भी कहाकि, क्या धूम्रपान
के दुष्प्रभावों को आयुवेर्दिक दवाओं के जरिए कम किया जा सकता है? इस पर भी विचार
किया जाना चाहिए। 15 सदस्यीय समिति में शामिल बिहार से सांसद राम कुमार शर्मा ने
कहाकि, भारत में विदेशी सिगरेट ब्लैक मार्केट में बिकती है। यदि हम भारतीय सिगरेट
के डिब्बों पर चेतावनी की फोटो बढ़ा देंगे तो फिर भारतीय सिगरेट कौन खरीदेगा। शर्मा
भाजपा की सहयोगी राष्ट्रीय लोकसमता पार्टी के सांसद हैं।

गौरतलब है कि इनसे
पहले संसदीय समिति के प्रमुख दिलीप गांधी ने 31 मार्च को कहाकि, ऎसा कोई सबूत नहीं
है कि सिगरेट से कैंसर होता है। इसके बाद श्याम चरण गुप्ता ने कहाकि, चीनी से
मधुमेह होता है तो क्या हम उस पर भी प्रतिबंध लगा दें। रोचक बात है कि गुप्ता खुद
तम्बाकू उत्पादों से जुड़े हुए हैं और उनकी बीड़ी बनाने की फैक्ट्री भी है।

ये भी पढ़ें

image