13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Horoscope 07 January 2022 मिथुन राशि वालों का हो सकता है वाद-विवाद

gemini horoscope today 07 January 2022 मिथुन राशि के ग्रहों का आज का संकेत?  

less than 1 minute read
Google source verification

image

deepak deewan

Jan 06, 2022

gemini.jpg

मिथुन राशि के ग्रहों का आज का संकेत?

ज्योतिष के अनुसार मिथुन राशि राशिचक्र की तीसरी राशि है। आइए जानते हैं उज्जैन के ज्योतिषी व पंचांगकर्ता पंडित चंदनश्याम नारायण व्यास के अनुसार आज मिथुन का राशिफल क्या कहता है?

मिथुन राशि- अपने नकारात्मक विचारों को स्वयं पर हावी न होने दें. सम्बन्धियों से वाद—विवाद हो सकता है. संतान के स्वास्थ में कमी आयगी. पेट से सम्बंधित पीड़ा सम्भव है. दोस्तों में मतभेद होंगे. किसी महत्वपूर्ण काम के बारे में आज आपको खुशखबरी मिल सकती है, लेकिन काम को आगे बढ़ने के लिए और वक्त लगेगा। बैंक लोन से संबंधित बातों में प्रगति नजर आएगी। घर या प्रॉपर्टी से संबंधित व्यवहार आगे बढ़ेंगे। दिन भर आपको हर किसी बात में प्रगति नजर आने की वजह से समाधान प्राप्ति होगी। महत्वपूर्ण काम होने के कारण फिलहाल जो भी काम है। उसे निपटाने की कोशिश आपके द्वारा की जा सकती है। वैवाहिक जीवन सुखी रहेगा। सर्दी-खांसी जैसी तकलीफ हो सकती है। प्रभावशाली लोगों से संपर्क बनेंगे, जिसका आगे चलकर आपको अच्छा फायदा मिलेगा। माता-पिता के साथ आप किसी धार्मिक स्थल की यात्रा का प्रोग्राम बना सकते हैं।
वित्त- आज आपको कहीं से आय प्राप्त होगी. पुश्तैनी धनसंपत्ति से बहुत मुनाफा होगा.
कैरियर- करियर को और बेहतरीन बनाने के अवसर प्राप्त हो सकते हैं. आज वाहन या मशीनरी से संबंधित व्यवसाय में निवेश करें. ऑफिस में अधिकारियों व सहकर्मियों का पूरा सहयोग प्राप्त होगा.
दांपत्य व प्रेम- लवलाइफ खुशनुमा बनी रहेगी. दांपत्य संबंधों में कुछ गलतफहमियां पैदा हो सकती हैं
स्वास्थ्य- आज मौसमी बीमारियों से बचकर रहें.
आज का भाग्यांक 2
आज का शुभ रंग सिल्वर
अनुकूल सलाह— लक्ष्मीजी की पूजा करें, अवश्य लाभ होगा