14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Horoscope Today 07 January 2022 कर्क राशि वालों को आ सकता है अकारण क्रोध

cancer horoscope today 07 January 2022 कर्क राशि के ग्रहों का आज के लिए संकेत?  

2 min read
Google source verification

image

deepak deewan

Jan 06, 2022

kark.jpg

,

ज्योतिष में राशिचक्र की चौथी राशि है कर्क। आइए जानते हैं ज्योतिषी और पंचांगकर्ता पंडित चंदन श्यामनारायण व्यास के अनुसार आज कर्क का राशिफल क्या कहता है?

कर्क राशि- बिना बात के क्रोध कर रहे हैं. फ़ालतू के कार्यों में समय बर्बाद होगा. परिवार पर ध्यान देने की ज़रूरत है. मकान दुकान बदलने के योग हैं. विवाह योग्य जातकों के लिए समय मध्यम है. केवल सोच-विचार करने से आपकी परिस्थिति में बदलाव नजर नहीं आने वाला है, यह जानकर अपने प्रयत्न को बढ़ाने की आवश्यकता है। आज आपको परिस्थिति के प्रति योग्य दृष्टिकोण प्राप्त होगा। जिसके कारण योजना बनाकर आगे बढ़ने की कोशिश करनी होगी। लेकिन, एकाग्रता और प्रयत्नों को भी महत्व देने की जरूरत है। काम से संबंधित योजना पर टिके रहने से भी जरूरी है, काम को करते रहना इस बात को जानिए। लव लाइफ में मनचाहा बदलाव देखने के लिए और वक्त लग सकता है। शारीरिक समस्याओं को दूर करने के लिए आपके द्वारा प्रयत्न बढ़ाए जाएंगे। आज ग्रह स्थितियां आपके लिए बेहतरीन परिस्थितियां बना रही हैं. आप अपनी प्रतिभा व योग्यता को साबित कर सकेंगे. दैनिक जीवन में सुधार आएगा।
वित्त- आज आपको धन संबंधी नुकसान हो सकता है. खर्च करते समय बजट का ध्यान भी अवश्य रखें.
कैरियर- आज कला से जुड़े व्यक्तियों को काम के योग्य अवसर मिलेंगे. नौकरी वालों का ऑफिस में किसी बात को लेकर वाद विवाद हो सकता है.
दांपत्य व प्रेम- लाइफ पार्टनर की वजह से घरेलू वातावरण खुशनुमा बना रहेगा. लवमेट के कार्यों में सहयोग करना आपसी संबंधों को और मजबूत करेगा पर उनके साथ व्यर्थ की बातों में समय नष्ट ना करें.
स्वास्थ्य- आज आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा हालांकि शारीरिक कमजोरी महसूस हो सकती है.
आज का भाग्यांक 1
आज का शुभ रंग गोल्डन
अनुकूल सलाह— शुक्र देव की प्रसन्नता के लिए उनके बीज मंत्र ओम द्रां द्रीं द्रौं स: शुक्राय नम: का कम से कम एक माला जाप करें.