
वृश्चिक राशि के ग्रहों का आज के लिए संकेत?
राशिचक्र की आठवीं राशि वृश्चिक के लोग ज्योतिष के अनुसार अविश्वसनीय रूप से संवेदनशील और सहज होते हैं। वृश्चिक राशि के कारक ग्रह मंगल हैं। वृश्चिक राशि वाले चीजों के प्रति दृष्टिकोण में भावुक और प्रखर होने के साथ ही स्वभाव से काफी गणनात्मक भी होते हैं। तो चलिए जानते हैं ज्योतिषी और पंचांगकर्ता पंडित चंदन श्यामनारायण व्यास के अनुसार आज वृश्चिक वालों का राशिफल क्या कहता है?
वृश्चिक राशि- आपके सहकर्मियों का ध्यान रखें. कारोबार में नई तकनीक का प्रयोग आगे बढ़ने में सहायक होगा. सरकारी कार्यों में किसी विशिष्ट जन की मदद लेना होगी. वाहन सुख मिलेगा. आज संतान से संबंधित श्रेष्ठ सुख मिलने का योग है. पुत्री के कैरियर या शिक्षा संबंधी शुभ सूचना मिल सकती है. पुत्र के प्रेम प्रसंग या विवाह से संबंधित कोई खबर मिल सकती है. पुत्र की कोई शिकायत भी प्राप्त हो सकती है. बच्चे आपकी ख़ुशी की चमक लाएंगे। उनका साथ आपके शरीर में फिर से ऊर्जा भर देगा। थकाऊ और उबाऊ दिन को अलविदा कहने के लिए एक बढ़िया डिनर की योजना बनाएँ।
वित्त— लम्बे अरसे को मद्देनज़र रखते हुए निवेश करें।
करियर— करिअर के नज़रिए से शुरू किया सफ़र कारगर रहेगा। लेकिन ऐसा करने से पहले अपने माता-पिता से इजाज़त ज़रूर ले लें, नहीं तो बाद में वे आपत्ति कर सकते हैं। प्राइवेट जॉब में अगर आप जल्दबाज़ी में निष्कर्ष निकालेंगे और ग़ैर-ज़रूरी काम करेंगे, तो आज का दिन काफ़ी निराशाजनक हो सकता है।
दांपत्य व प्रेम— आपको अचानक अप्रत्याशित रोमांस मिल सकता है. आज पार्टनर के साथ शाम को बाहर घूमने जा सकते हैं। वैवाहिक जीवन में निजता का ध्यान रखना भी आवश्यक है। लेकिन आज के दिन आप दोनों ज़्यादा-से-ज़्यादा एक-दूसरे के क़रीब जाना चाहेंगे।
स्वास्थ्य— आज के दिन स्वास्थ्य किस प्रकार बेहतर बना सकते हैं, इस पर विचार करें।
आज का भाग्यांक 1
आज का शुभ रंग लाइट मेरून
अनुकूल सलाह— मंगलदेव की प्रसन्नता के लिए बीज मंत्र ओम क्रां क्रीं क्रों स: भौमाय नम: का कम से कम एक माला जाप करें. संभव हो तो ललिता सहस्त्रनाम स्तोत्र का पाठ करें.
Published on:
28 Feb 2022 03:18 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
