
taurus
राशिचक्र की दूसरी राशि वृषभ के जातकों को ज्योतिष में शांत स्वभाव वाला माना जाता है। ये अपनी वाणी और कला के चलते लोगों के बीच में विख्यात होते हैं। वृषभ राशि शुक्र की राशि है इसलिए इस राशि के जातकों में शुक्र की विशेषताएं भी नजर आती हैं. ये जातक विश्वसनीय माने जाते हैं और आमतोर पर सुखी रहते हैं. आइए जानते हैं आज यानि 2021 के 12वें माह यानि दिसंबर के 23 वें दिन वृषभ का राशिफल क्या कहता है?
वृषभ- अनजाने में हुई गलती का भुगतान करना पडेगा. व्यापार में बदलाव करने की जगह आप व्यवसाय करने के अपने तरीक़ों को बदले. मेहमानों का आगमन होगा. यात्रा सुखद रहेगी.
राजनीति से जुड़े लोगों को आज कोई महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल होने की संभावना है. समाज में मान सम्मान बढ़ेगा. संतान को उपलब्धि प्राप्त हो सकती है जिससे आप गर्वित महसूस करेंगे.
वित्त- आज आर्थिक नुक्सान होने के योग बन रहे हैं इसलिए सावधानी रखें. आर्थिक विवादों को निपटाने की कोशिश करें, कामयाबी मिल सकती है.
कैरियर- फैशन संबंधी करियर बढ़ने की संभावना है. आज मीडिया सहित अन्य व्यवसायिक क्षेत्र में बदलाव की भी जरूरत है. ऑफिस में किसी भी सहयोगी के साथ व्यर्थ की बहस में ना उलझें.
दांपत्य व प्रेम- लव पार्टनर की तरफ पूरा ध्यान दे सकेंगे. किसी अन्य की वजह से लाइफ पार्टनर के साथ रिलेशनशिप संबंधित तकलीफ बढ़ेगी.
स्वास्थ्य- आज स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही ना करें.
आज का भाग्यांक 2, 4
आज का शुभ रंग जामनी
अनुकूल सलाह— बृहस्पति देव की प्रसन्नता के लिए उनके बीच मंत्र ओम ग्रां ग्रीं ग्रौं स: गुरुवै नम: का कम से कम एक माला जाप करें.
Published on:
22 Dec 2021 12:45 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
