
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने बुधवार को एक बड़ा दावा किया है। उनका यह दावा सही साबित होता है तो ये भारतीय जनता पार्टी के लिए अच्छी खबर नहीं है। आप नेता ने कहा है कि बीजेपी के तीन दिग्गज नेता हमारे संपर्क में हैं और जल्द ही आम आदमी पार्टी में शामिल हो सकते हैं। यही नहीं उन्होंने इन तीन उम्मीदवारों को लेकर बड़ा खुलासा भी किया।
संजय सिंह के इस दावे के साथ ही दिल्ली की सियासत गर्मा गई है। आप नेता के इस दावे के बाद बीजेपी खेमे में तो हलचल बढ़ी ही है साथ ही कांग्रेस भी सक्रिय हो गई है।
आप नेता संजय सिंह ने बुधवार को उस वक्त राजनीतिक गलियारों में चर्चा बढ़ा दी जब उन्होंने दावा किया कि बीजेपी के तीन बड़े नेता उनके संपर्क में हैं।
संजय सिंह ने ये भी दावा किया है ये तीनों नेता बीजेपी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार हैं।
संजय ने ये भी कहा कि जैसे ही बीजेपी तीनों में किसी एक के नाम की घोषणा करेगी बाकी दो आप की मदद के लिए आगे आ जाएंगे।
उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी पहले तय कर ले कि कौन मुख्यमंत्री बनना चाहता है, विजेंदर गुप्ता, विजय गोयल या मनोज तिवारी।
संजय सिंह ने इस दौरान बीजेपी पर निशाना भी साधा। उन्होंने कहा कि बीजेपी नकली एजेंडे पर काम करती है। आर्थिक मंदी से निपटने पर बात न हो, इसलिए नाम बदलने जैसे नकली मुद्दे बीजेपी उठाती है।
बीजेपी को काम बदलने की जरूरत है, नाम बदलने से कुछ नहीं होगा।
संजय सिंह ने प्रेसवार्ता के जरिये कहा कि बीजेपी के नेता सीएम बनने की दौड़ में जनता के काम से भटक गए हैं।
आपको बता दें कि बीजेपी की ओर से विजेंद्र गुप्ता, विजय गोयल और मनोज तिवारी के नाम बतौर मुख्यमंत्री उम्मीदवार आगे चल रहे हैं।
Updated on:
28 Aug 2019 10:20 pm
Published on:
28 Aug 2019 05:13 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
