
नई दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस की सांसद और अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती फिर चर्चा में हैं। दरअसल सांसद बनते ही टीएमसी की दो सांसदों ने संसद भवन पहुंचकर जमकर सुर्खियां बंटोरी थी। नुसरत जहां के साथ मिमी चक्रवर्ती ने अपने दमदार व्यक्तित्व के साथ जब संसद में कदम रखा तो हर कोई इनका मुरीद हो गया।
एक बार फिर मिमी चक्रवर्ती सुर्खियां बंटोर रही हैं। दरअसल मिमी चक्रवर्ती ने सोशल मीडिया के जरिये एक बड़ा ऐलान किया है।
अपने ऐलान के साथ ही वे हर तरफ चर्चा में छा गई हैं।
बंगाल की बाला और टीएमसी सांसद मिमी चक्रवर्ती आए दिन सोशल मीडिया पर सक्रिय रहती हैं।
कभी अपने संदेशों तो कभी तस्वीरों को साझा कर वो अपने समर्थकों से जुड़ी रहती हैं।
लेकिन इस बार मिमी चक्रवर्ती ने तस्वीरें शेयर करने के साथ ही एक बड़ा ऐलान भी किया है।
इस ऐलान के साथ ही मिमी चक्रवर्ती ने कहा है कि वे जल्द ही अपना यूट्यूब चैनल शुरू करने जा रही है।
पश्चिम बंगाल के जादवपुर से टीएमसी सांसद मिमी चक्रवर्ती ने इंस्टा पर अपनी तस्वीर शेयर करते हुए बीते कुछ दिनों में वो काम में काफी बिजी रही हैं, लेकिन अब वो सबको बताना चाहती हैं कि जल्दी वो अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च करने जा रही हैं।
सोशल मीडिया यूजर्स ने मिमी के यूट्यूब चैनल के ऐलान का स्वागत किया।
कई यूजर्स ने कमेंट कर कहा कि उनको मिमी के चैनल का इंतजार रहेगा।
आपको बता दें कि मिमि और सांसद नुसरत जहां दोनों ही बहुत करीब दोस्त हैं।
मिमि हाल ही में जब नुसरत की शादी में गई थीं तो उनकी तस्वीरें काफी वायरल हुई थीं।
मिमी और नुसरत दोनों ही फिल्मों से राजनीति में आईं और एक ही पार्टी से सांसद बनी हैं।
दोनों की संसद से भी तस्वीरें वायरल होती रही हैं।
इस वजह से दोबारा चर्चा में आमिर खान
वैसे इन दिनों आमिर खान आपनी आने वाली नई फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' को लेकर काफी चर्चा में हैं।
'लाल सिंह चड्ढा' हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप का रीमेक होगी।
'फॉरेस्ट गंप' ने 6 ऑस्कर अवॉर्ड जीते थे।
फिल्म में आजाद भारत की कई घटनाओं को दिखाया जाना है।
Updated on:
28 Aug 2019 04:27 pm
Published on:
28 Aug 2019 04:21 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
