26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अभिषेक मनु सिंघवी ने की सावरकर की तारीफ, कहा-वह एक कुशल व्यक्ति थे

अभिषेक मनु सिंघवी ने सावरकर को बताया कुशल व्यक्ति सावरकर ने स्वतंत्रता संग्राम में अपनी भूमिका निभाई थी कांग्रेस ने सावरकर को भारत रत्न देने पर उठाए थे सवाल

2 min read
Google source verification
Abhishek Manu Singhvi

नई दिल्ली। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने हिंदू विचारक विनायक दामोदर सावरकर को कुशल व्यक्ति बताया है। सिंघवी ने कहा कि उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में अपनी भूमिका निभाई थी। वह देश के लिए जेल गए।

यह भी पढ़ें-बिहार के दरभंगा में नदी में नहाने गई 3 बच्चियों की डूबने से मौत

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि व्यक्तिगत तौर पर मैं सावरकर की विचारधारा से सहमत नहीं हूं। लेकिन इससे इस तथ्य पर कोई असर नहीं पड़ता कि वह एक कुशल व्यक्ति थे। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में भाग लिया, दलितों के अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ी और देश के लिए जेल गए।

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए अपने घोषणापत्र में सावरकर को भारत रत्न सम्मान देने का वादा किया है। लेकिन कांग्रेस ने विनायक दामोदर सावरकर को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले भारत रत्न दिए जाने की भाजपा की मांग की निंदा की है।

कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा था कि वह हैरान हैं कि एक तरफ भाजपा महात्मा गांधी की प्रशंसा कर रही है और दूसरी तरफ सावरकर के लिए भारत रत्न की मांग कर रही है।