
अधीर रंजन ने कपिल सिब्बल पर साधा निशाना।
नई दिल्ली। बिहार चुनाव परिणाम को लेकर पार्टी के शीर्ष नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। तारिक अनवर के बाद एक दिन पहले कपिल सिब्बल ने भी पार्टी हाईकमान की कार्यशैली पर करारा प्रहार किया है। इसके जवाब पर लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कपिल सिब्बल पर हमला बोला है। अधीर रंजन ने कपिल सिब्बल पर पलटवार करते हुए कहा कि बिना कुछ किए बोलना आत्मनिरीक्षण नहीं है। पार्टी नेतृत्व पर सवाल उठाने वालों को आरोप लगाने से पहले सोचना चाहिए कि उन्होंने इस मामले में अभी तक क्या किया?
इन नेताओं ने किया गांधी परिवार का समर्थन
अधीर रंजन के अलावा सलमान खुर्शीद और राजीव शुक्ला ने कपिल सिब्बल पर निशाना साधा है। इन नेताओं ने जवाबी हमला करते हुए उलटे सिब्बल की घेरेबंदी की और गांधी परिवार के नेतृत्व के प्रति अपने समर्थन का इजहार किया। कांग्रेस युवा ब्रिगेड के सांसद मणिक्कम टैगोर ने भी सिब्बल हमला बोला है। बता दें कि कपिल सिब्बल ने बिहार चुनाव परिणाम की आड़ में पार्टी नेतृत्व की कार्यशैली पर सवाल उठाया था।
Updated on:
18 Nov 2020 08:20 am
Published on:
18 Nov 2020 08:15 am
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
