29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गिरफ्तार डीके शिवकुमार ने ट्वीट कर अपने भाजपा मित्रों को दी बधाई, समर्थकों का हंगामा

दिल्ली में ईडी ने किया डीके शिवकुमार को गिरफ्तार ईडी दफ्तर के बाद भारी संख्या में समर्थकों का हंगामा शिवकुमार ने खुद को बताया भाजपा की राजनीति का शिकार  

2 min read
Google source verification

image

Amit Kumar Bajpai

Sep 03, 2019

dk_shivakumar_supporters.jpg

दिल्ली में ईडी दफ्तर के बाद भारी संख्या में समर्थकों का हंगामा

नई दिल्ली। मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद कर्नाटक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डीके शिवकुमार ने ट्वीट किया। इस ट्वीट में उन्होंने अपने खुद को गिरफ्तार कराए जाने का मिशन सफल होने पर भाजपा मित्रों को बधाई दी है। वहीं, डीके शिवकुमार की गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थकों ने ईडी दफ्तर के बाहर जमकर हंगामा किया।

दरअसल, मंगलवार शाम को प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत ईडी ने कर्नाटक कांग्रेस के नेता डीके शिवकुमार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के कुछ ही देर बाद डीके शिवकुमार ने एक ट्वीट कर सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा।

पढ़ें पूरी खबरः डीके शिवकुमार को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में किया गिरफ्तार

डीके शिवकुमार ने अपने ट्वीट में लिखा, "मुझे गिरफ्तार कराने के अपने लक्ष्य में आखिरकार सफल होने पर मैं अपने भाजपा के मित्रों को मुबारकबाद देता हूं। मेरे खिलाफ आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय (आईटी एंड ईडी) के मामले राजनीति से प्रेरित हैं और मैं भाजपा की प्रतिशोध की राजनीति का शिकार हूं।"

वहीं, दूसरी तरफ डीके शिवकुमार की गिरफ्तारी की खबर सुनने के बाद उनके कई समर्थक राजधानी दिल्ली में जुट गए। इन समर्थकों ने प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर के बाद जमकर हंगामा किया। दफ्तर के बाहर उनके समर्थक भारी तादाद में मौजूद हैं।

बिहार में पुलिस से बेखौफ बदमाश, एक दिन में तीन नेताओं की गोली मारकर हत्या

वहीं, शिवकुमार के एक समर्थक ने जमकर हंगामा काटा और उनकी गिरफ्तारी को लेकर रोने-पीटने लगा। जब गिरफ्तार किए जाने के बाद शिवकुमार को मेडिकल जांच के लिए दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया, तो वहां एक समर्थक ने फैलना शुरू कर दिया। उसने रोना-धोना-चिल्लाना चालू किया और फिर जमीन पर बैठकर अपने कपड़े फाड़ दिए।

दरअसल कर्नाटक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डीके शिवकुमार पर आय से अधिक संपत्ति का आरोप था। इसके बाद ईडी ने जांच की और फिर पूछताछ शुरू कर दी। कई बार ईडी ने शिवकुमार तो पूछताछ के लिए अपने कार्यालय बुलाया था। सोमवार को भी डीके शिवकुमार से ईडी ने दफ्तर में पूछताछ की थी।

एटीएम-क्रेडिट कार्ड फ्रॉड से बचने के 10 अचूक तरीके

हालांकि शिवकुमार ने हर बार कहा कि उन्हें कानून पर पूरा भरोसा है। शिवकुमार ने दावा किया था कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है और इसलिए वह निश्चिंत हैं।

वहीं, डीके शिवकुमार कर्नाटक हाईकोर्ट में अपनी गिरफ्तारी पर अंतरिम रोक लगाने को लेकर पहले से ही लगे हुए थे। उन्होंने कर्नाटक हाईकोर्ट में याचिका दायर कर गिरफ्तारी पर अंतरिम रोक की मांग की थी, लेकिन अदालत ने उनकी याचिका खारिज कर दी थी।


बड़ी खबरें

View All

राजनीति

ट्रेंडिंग