
मोदी के बाद फडणवीस को परिवार समेत मारने की धमकी, नक्सलियों ने भेजा खत
मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की तर्ज पर हत्या करने की साजिश रचे जाने का खुलासा के कुछ ही देर बाद महाराष्ट्र को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को भी धमकी मिली है। महाराष्ट्र में नक्सलियों ने मुख्यमंत्री फडनवीस और उनके परिवार के सदस्यों को धमकी पत्र भेजा है। राज्य के गृहमंत्री ने इसकी पुष्टि की है।
नक्सलियों ने भेजा 2 खत
राज्य गृह मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री और उनके परिवार के लोगों को धमकी भरे दो पत्र मिले हैं। पत्रों में महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सलियों के मुठभेड में मारे जाने के संबंध में लिखा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस धमकी भरे पत्र के मिलने के बाद मुख्यमंत्री और उनके परिवार की सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है। देवेंद्र फडणवीस की सुरक्षा की समीक्षा आला पुलिस अधिकारी भी कर रहे हैं।
एनकाउंट से बौखलाए नक्सली
बता दें कि बीते 16 अप्रैल को महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में पुलिस कमांडो और सीआरपीएफ के जवानों के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हुई थी। इसमें बड़ी संख्या में नक्सली मारे गए थे। जिससे उनके कुनबे में बौखलाहट पैदा हो गई है।
पीएम मोदी की हत्या भी थी साजिश
वहीं इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या की साजिश का भी खुलासा हुआ था। महाराष्ट्र के भीमा-कोरेगांव में हुई हिंसा से जुड़े एक मामले में पांच लोगों की गिरफ्तारी के बाद सामने आए एक पत्र से यह हुआ है। यह चौंकाने वाला पत्र पुणे पुलिस ने एक आरोपी के घर से मिला है। चिट्ठी मोदी की हत्या भी पूर्व पीएम राजीव गांधी की तरह करने की बात लिखी है। इसके अलावा लिखा है कि M-4 रायफल और हथियार खरीदने के लिए आठ करोड़ रुपए की जरूरत है। गौरतलब है कि गिरफ्तार हुए पांचों लोगों पर प्रतिबंधित कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (माओवाद) से जुड़े होने, विवादास्पद पर्चे बांटने, नफरत फैलाने वाले भाषण देने का आरोप है। पुलिस का कहना है कि यह पत्र विल्सन के दिल्ली के मुनिरका स्थित फ्लैट से बरामद किया गया है। पुलिस ने गुरुवार को पांचों को एक सेशन कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें 14 जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।
पत्र में मोदी को रोकने के लिए साजिश की बात
जानकारी के मुताबिक पत्र में लिखा गया है, 'मोदी 15 राज्यों में बीजेपी को स्थापित करने में सफल हुए हैं। यदि ऐसा ही रहा तो सभी मोर्चों पर पार्टी के लिए दिक्कत खड़ी हो जाएगी। कॉमरेड किसन और कुछ अन्य सीनियर कॉमरेड्स ने मोदी राज को खत्म करने के लिए कुछ मजबूत कदम सुझाए हैं। हम सभी राजीव गांधी जैसे हत्याकांड पर विचार कर रहे हैं। यह आत्मघाती जैसा मालूम होता है और इसकी भी अधिक संभावनाएं हैं कि हम असफल हो जाएं, लेकिन हमें लगता है कि पार्टी हमारे प्रस्ताव पर विचार करे। उन्हें रोड शो में टारगेट करना एक असरदार रणनीति हो सकती है। हमें लगता है कि पार्टी का अस्तित्व किसी भी त्याग से ऊपर है। बाकी अगले पत्र में।'
Published on:
08 Jun 2018 07:27 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
