26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चुनावी नतीजों के बाद देश में अब कहां-कहां बची है बीजेपी की सरकार, कांग्रेस के पास कितने राज्य

मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में हार के बाद भी बीजेपी की 15 राज्यो में सरकार है।

2 min read
Google source verification

image

Kapil Tiwari

Dec 11, 2018

Modi And Shah

Modi And Shah

नई दिल्ली। पांच राज्यों के चुनावी रूझानों में भारतीय जनता पार्टी को बहुत बड़ा झटका लगा है। 2014 के लोकसभा चुनाव के बाद बीजेपी की ये सबसे बड़ी हार दिख रही है। बड़ी बात ये है कि पांच में से जिन तीन राज्यों में बीजेपी की सरकार थी, वहां कांग्रेस पार्टी मजबूत बढ़त बनाए हुए है और अगर नतीजे भी ऐसे ही रहे तो ये बीजेपी के 'कांग्रेस मुक्त भारत' अभियान के लिए एक बड़ा झटका होगा। मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान तीनों ही राज्यों में बीजेपी पिछड़ चुकी है। हालांकि मध्यप्रदेश में अभी भी कांटे की टक्कर चल रही है, लेकिन छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बाजी बीजेपी के हाथों से निकलती दिख रही है।

अब 15 राज्यों में बची है बीजेपी की सरकार

अगर तीनों ही राज्यों में कांग्रेस की सरकार बन जाती है तो राजनीतिक नक्शे से भगवा कम हो जाएगा। 2014 के लोकसभा चुनाव के बाद से जिस तरह राजनीतिक नक्शे पर बीजेपी का परचम लहरा रहा था, वो अब इस हार के बाद कम हो जाएगा। आपको बता दें कि मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान अगर बीजेपी के हाथ से जाते हैं तो देश में कुल 15 राज्य ऐसे होंगे जहां बीजेपी की सरकार या फिर सरकार का हिस्सा है। इन 15 राज्यों में से भी 10 राज्यों में बीजेपी पूर्ण बहुमत से सरकार में है, जबकि पांच राज्यों में वो गठबंधन की सरकार में है।

इन राज्यों में अभी भी है बीजेपी की सरकार

मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में अगर बीजेपी की सरकार जाती भी है तो भी देश के 10 बड़े राज्यों में बीजेपी की पूर्ण बहुमत वाली सरकार रहेगी। इनमें अरुणाचल प्रदेश, असम, गोवा, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, मणिपुर, उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड का नाम शामिल है। इसके अलावा मेघालय, त्रिपुरा, नागालैंड महाराष्ट्र और बिहार में बीजेपी गठबंधन की सरकार है।

कांग्रेस की कितने राज्यों में है सरकार

बीजेपी के बाद अब बात कांग्रेस की, क्योंकि राजनीतिक नक्शे पर कांग्रेस का भी वर्चस्व अब बढ़ जाएगा। मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस पार्टी शानदार प्रदर्शन करती हुई नजर आ रही है। अगर इन तीनों राज्यों में कांग्रेस की सरकार बनी तो पूरे देश में छह राज्य ऐसे हो जाएंगे जहां कांग्रेस की सरकार होगी। अभी कांग्रेस पार्टी की कर्नाटक, पुडुचेरी और पंजाब में सरकार है।