21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एआईएडीएमके नेता पांडियाराजन ने किया अमित शाह के बयान का विरोध, कहा— हिंदी पर अपना विचार वापस लें

तमिलनाडु के राजनीतिक दलों ने शाह के बयान का किया विरोध विविधता में एकता की संस्कृति को नुकसान पहुंचाने का प्रयास हिंदी को सभी देशवासियों पर थोपना गलत

2 min read
Google source verification
pandiyarajan.png

नई दिल्ली। तमिलनाडु के राजनीतिक दलों ने हिंदी को लेकर भाजपा अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर तल्ख टिप्पणी की है। एआईएडीएमके के नेता और तमिलनाडु सरकार में संस्कृति मंत्री के पांडियाराजन ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि यदि केंद्र हिंदी को एकतरफा देश भर में लागू करता है तो उसका हम लोग खुला विरोध करेंगे।

केंद्र सरकार के इस पहल का न केवल तमिलनाडु में बल्कि बंगाल, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों से कोई समर्थन नहीं मिलेगा।

अन्नाद्रमुक (एआईएडीएमके) ने अमित शाह से मांग की वह हिंदी को लेकर अपने यह विचार वापस लें। एआईएडीएमके के नेता ने कहा कि अगर केंद्र सरकार हिंदी को राष्ट्र भाषा बनाने की दिशा में एकतरफा कदम उठाती है तो उसे तमिलनाडु बंगाल, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में कोई समर्थन नहीं मिलेगा।

विविधता में एकता की पहचान को न मिटाए सरकार

डीएमके नेता एमके स्टालिन ने अमित शाह के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि बहुलवाद भारत की सबसे बड़ी ताकत है। देश की विविधता में एकता देश की सांस्कृतिक पहचान है। उन्होंने आरोप लगाया केंद्र में सत्ता संभालने के बाद से ही बीजेपी सरकार इस तरह पहचान को मिटाने वाले कदम उठा रही है।

हिंदी को थोपा नहीं जा सकता
वहीं एमडीएमके प्रमुख वाइको ने कहा कि अगर भारत को अकेले हिंदी का देश बनना है तो केवल हिंदी भाषी राज्य इसका हिस्सा होंगे। ऐसी स्थिति में तमिलनाडु और पूर्वोत्तर जैसे कई राज्य भारत का हिस्सा नहीं रह पाएंगे। पीएमके के संस्थापक नेता एस रामदास ने शाह की टिप्पणी को गलत करार दिया है। उन्होंने कहा कि हिंदी को सभी पर थोपा नहीं जाना चाहिए। बता दें कि पीएमके और बीजेपी हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान तमिलनाडु में अन्नाद्रमुक गठबंधन का हिस्सा थ।

इससे पहले अमित शाह ने हिंदी दिवस के मौके पर कहा कि हिंदी सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा है जो एक आम भाषा के रूप में देश को एकजुट कर सकती है.