
नई दिल्ली। संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की शनिवार को 127वीं जयंती है। पूरे देश में अंबेडकर की जयंती मनाई जा रही है। वहीं, भाजपा, कांग्रेस, सपा, बसपा सहित सभी राजनीतिक पार्टियों की ओर से बाबा साहब को श्रद्धांजलि देने के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। सभी राजनीतिक पार्टियां इस होड़ में भी लगी हुईं हैं कि कौन बाबा साहब को सबसे ज्याद सम्मान दे रहा है।
दलितों को लुभाने की कोशिश
वहीं, अंबेडकर जयंती पर सियासत भी तेज है। सभी राजनीतिक दल दलितों को रिझाने की कोशिश में लगे हैं। दूसरी तरफ गृह मंत्रालय इस मौके पर खास चौकन्ना है। आज के दिन किसी भी तरह का जातीय व सियासी बवाल ना हो, इसके लिए पहले ही अलर्ट जारी कर चुका है। पंजाब के भी कई शहरों में अलर्ट जारी है। यूपी के हापुड़ में अंबेडकर जयंती को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षाबलों की ओर से फ्लैग मार्च भी किया गया है।
जिग्नेश की भाजपा को चुनौती
इन सब के बीच अंबेडकर जयंती के मौके पर पर गुजरात में दलित नेता जिग्नेश मेवाणी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने भाजपा को चुनौती देते हुए कहा कि वह शनिवार को भाजपा नेताओं को अंबेडकर की प्रतिमा को हाथ भी नहीं लगाने देंगे।
पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों को अंबेडकर जयंती की शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया। जयंती की शुभकामनाएं देते हुए लिखा, 'बाबा साहेब ने समाज के गरीब और कमजोर तबके को आगे बढ़ने की उम्मीद दी। हमारा संविधान बनाने वाले बाबा साहेब के प्रति हम हमेशा आभारी रहेंगे।'
कांग्रेस का ट्वीट
कांग्रेस ने भी बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती पर श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया। ट्वीट में लिखा, 'भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहेब का जीवन हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत है।'
गृह मंत्रालय की एडवाइजरी
देश में लगातार अंबेडकर की प्रतिमा को तोड़ने और दलित आरक्षण के मामले में तेजी की वजह से गृह मंत्रालय ने अंबेडकर जयंती को देखते हुए पहले से ही एडवाइजरी जारी कर दी है। मंत्रालय ने सभी संवेदनशील इलाकों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम के साथ पुलिस-प्रशासन को कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जरूरी कदम उठाने को कहा है।
Published on:
14 Apr 2018 09:55 am
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
