
मेरठ। जनपद में आंबेडकर जयंती के मौके पर शनिवार को सुरक्षा-व्यवस्था पुख्ता कर दी गई है। किसी भी अनहोनी या बवाल से निपटने के लिए आरएएफ और पीएसी तैनात की गई है। सुरक्षा को लेकर तीन चक्र बनाए गए हैं। पहला चक्र स्थानीय पुलिस का होगा, दूसरा पीएसी और तीसरा चक्र आरएएफ का होगा।
धारा 144 लागू
वहीं, अफवाहों पर लगाम लगाने के लिए जिले में शुक्रवार रात दस बजे से इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई, जो शनिवार रात आठ बजे चालू होगी। प्रशासन का कहना है कि सोशल मीडिया पर कई बार अफवाह के कारण हालात बिगड़ जाते हैं। इसको देखते हुए इंटरनेट सेवा बंद करने का फैसला लिया गया है। इसके साथ ही जनपद में धारा 144 लागू है। धारा 144 में चार या उससे ज्यादा लोगों के एक साथ इकट्ठा होने पर कार्रवाई की जाती है। इन्हें जेल भी भेजा जा सकता है।
बवाल करने वाले नहीं बच पाएंगे
वहीं, एसएसपी मंजिल सैनी के अनुसार 2 अप्रैल को हुए उपद्रव से सबक लेते हुए प्रशासन और पुलिस अधिकारी आंबेडकर जयंती पर काफी सजग हैं। आंबेडकर जयंती के मौके पर बवाल करने वाले किसी भी सूरत में बच नहीं पाएंगे। इस मौके पर शहर की सुरक्षा के लिए तीन कंपनी और दो प्लाटून आरएएफ, पीएसी की छह कंपनी, 180 पुलिसकर्मी रिजर्व स्टाफ और 12 क्यूआरटी लगाई गई हैं। 12 क्यूआरटी में आठ क्यूआरटी पुरुष और चार महिलाओं की है।
थानेदारों से मांगी कार्यक्रमों की जानकारी
जिले के सभी थानों से उनके क्षेत्र में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी मांगी गई है। थाना क्षेत्रों में कितनी सवारी निकलेगी या कौन सा क्षेत्र अतिसंवेदनशील है, इसकी पूरी रिपोर्ट थानेदारों से मांगी गई है। सर्वाधिक संवेदनशील थानों में कंकरखेड़ा, मेडिकल, नौचंदी, सिविल लाइन, टीपी नगर, ब्रह्मपुरी, जानी, परीक्षितगढ़, थाना भवन आदि शामिल हैं।
सुरक्षा की जद में रहेंगी प्रतिमाएं
महानगर में आंबेडकर प्रतिमाओं की सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है। इनमें जो प्रतिमाएं संवेदनशील क्षेत्रों में हैं, उनकी सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए गए हैं। महानगर में ऐसी 23 प्रतिमाएं चिंहित की गई हैं। इनमें सर्वाधिक कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में पांच प्रतिमाएं है। इसके अलावा लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में दो, देहली गेट में एक, मेडिकल में चार, नौचंदी में एक, सदर बाजार में एक, परतापुर में तीन, टीपी नगर में चार और ब्रह्मपुरी में एक है।
इन स्थानों पर मिली कार्यक्रम की अनुमति
पुलिस प्रशासन ने कंकरखेड़ा, टीपी नगर, मेडिकल और नौचंदी में शोभायात्राएं निकालने की अनुमति दी है। जिले की सबसे बड़ी शोभायात्रा थाना सदर बाजार क्षेत्र में निकाली जाएगी, जो देहलीगेट, सिविललाइन, कोतवाली और ब्रह्मपुरी इलाकों से गुजरेगी।
बंद रहेंगी शराब की दुकानें
आंबेडकर जयंती और उपद्रव को देखते हुए जिला प्रशासन ने दो दिन के लिए शराब की दुकानें बंद करने के निर्देश जारी किए हैं। निर्देश में कहा गया है कि दिनांक 13 अप्रैल की सुबह से लेकर 14 अप्रैल की रात्रि 12 बजे तक जिले के सभी ठेके बंद रहेंगे।
फ्लैग मार्च निकाला
शुक्रवार को डीएम अनिल ढींगरा, एसएसपी मंजिल सैनी और एसपी सिटी मानसिंह चौहान ने पीएसी और आरएएफ बटालियन के साथ शहर कोतवाली क्षेत्र के कई स्थानों से फ्लैग मार्च निकाला।
Published on:
14 Apr 2018 09:38 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
