11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती: यूपी के इस जिले में इंटरनेट बंद, चार लोग इकट्ठा हुए तो जाना पड़ेगा जेल

अफवाहों पर लगाम लगाने के लिए शुक्रवार रात दस बजे से इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई, जो शनिवार रात आठ बजे चालू होगी

3 min read
Google source verification

मेरठ

image

sharad asthana

Apr 14, 2018

ambedkar jayanti

मेरठ। जनपद में आंबेडकर जयंती के मौके पर शनिवार को सुरक्षा-व्यवस्था पुख्ता कर दी गई है। किसी भी अनहोनी या बवाल से निपटने के लिए आरएएफ और पीएसी तैनात की गई है। सुरक्षा को लेकर तीन चक्र बनाए गए हैं। पहला चक्र स्थानीय पुलिस का होगा, दूसरा पीएसी और तीसरा चक्र आरएएफ का होगा।

यूपी के इस जिले में जयंती पर लगाई गई आंबेडकर की प्रतिमा

धारा 144 लागू

वहीं, अफवाहों पर लगाम लगाने के लिए जिले में शुक्रवार रात दस बजे से इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई, जो शनिवार रात आठ बजे चालू होगी। प्रशासन का कहना है कि सोशल मीडिया पर कई बार अफवाह के कारण हालात बिगड़ जाते हैं। इसको देखते हुए इंटरनेट सेवा बंद करने का फैसला लिया गया है। इसके साथ ही जनपद में धारा 144 लागू है। धारा 144 में चार या उससे ज्‍यादा लोगों के एक साथ इकट्ठा होने पर कार्रवाई की जाती है। इन्‍हें जेल भी भेजा जा सकता है।

सेना के जवानों को जिसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी, एेसी हेल्पलाइन शुरू की गर्इ

बवाल करने वाले नहीं बच पाएंगे

वहीं, एसएसपी मंजिल सैनी के अनुसार 2 अप्रैल को हुए उपद्रव से सबक लेते हुए प्रशासन और पुलिस अधिकारी आंबेडकर जयंती पर काफी सजग हैं। आंबेडकर जयंती के मौके पर बवाल करने वाले किसी भी सूरत में बच नहीं पाएंगे। इस मौके पर शहर की सुरक्षा के लिए तीन कंपनी और दो प्लाटून आरएएफ, पीएसी की छह कंपनी, 180 पुलिसकर्मी रिजर्व स्टाफ और 12 क्यूआरटी लगाई गई हैं। 12 क्यूआरटी में आठ क्यूआरटी पुरुष और चार महिलाओं की है।

बड़े भार्इ ने छोटे पर तान दी पिस्टल, जानिए क्या वजह रही...

थानेदारों से मांगी कार्यक्रमों की जानकारी

जिले के सभी थानों से उनके क्षेत्र में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी मांगी गई है। थाना क्षेत्रों में कितनी सवारी निकलेगी या कौन सा क्षेत्र अतिसंवेदनशील है, इसकी पूरी रिपोर्ट थानेदारों से मांगी गई है। सर्वाधिक संवेदनशील थानों में कंकरखेड़ा, मेडिकल, नौचंदी, सिविल लाइन, टीपी नगर, ब्रह्मपुरी, जानी, परीक्षितगढ़, थाना भवन आदि शामिल हैं।

फूल तोड़ने पर दबंगों ने 9 साल के मासूम को पहुंचाया अस्पताल

सुरक्षा की जद में रहेंगी प्रतिमाएं

महानगर में आंबेडकर प्रतिमाओं की सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है। इनमें जो प्रतिमाएं संवेदनशील क्षेत्रों में हैं, उनकी सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए गए हैं। महानगर में ऐसी 23 प्रतिमाएं चिंहित की गई हैं। इनमें सर्वाधिक कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में पांच प्रतिमाएं है। इसके अलावा लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में दो, देहली गेट में एक, मेडिकल में चार, नौचंदी में एक, सदर बाजार में एक, परतापुर में तीन, टीपी नगर में चार और ब्रह्मपुरी में एक है।

लेडी सिंघम ने भरी हुंकार- अंबेडकर जयंती पर किसी ने बवाल किया तो...

इन स्थानों पर मिली कार्यक्रम की अनुमति

पुलिस प्रशासन ने कंकरखेड़ा, टीपी नगर, मेडिकल और नौचंदी में शोभायात्राएं निकालने की अनुमति दी है। जिले की सबसे बड़ी शोभायात्रा थाना सदर बाजार क्षेत्र में निकाली जाएगी, जो देहलीगेट, सिविललाइन, कोतवाली और ब्रह्मपुरी इलाकों से गुजरेगी।

CWG 2018: यूपी के लड़के ने कॉमनवेल्थ गेम्स में जीता मेडल, देखें वीडियो

बंद रहेंगी शराब की दुकानें
आंबेडकर जयंती और उपद्रव को देखते हुए जिला प्रशासन ने दो दिन के लिए शराब की दुकानें बंद करने के निर्देश जारी किए हैं। निर्देश में कहा गया है कि दिनांक 13 अप्रैल की सुबह से लेकर 14 अप्रैल की रात्रि 12 बजे तक जिले के सभी ठेके बंद रहेंगे।

प्रेमी ने मांगी ऑडी तो प्रेमिका पहुंच गयी प्रेमी के घर, फिर जो हुआ ...

फ्लैग मार्च निकाला

शुक्रवार को डीएम अनिल ढींगरा, एसएसपी मंजिल सैनी और एसपी सिटी मानसिंह चौहान ने पीएसी और आरएएफ बटालियन के साथ शहर कोतवाली क्षेत्र के कई स्थानों से फ्लैग मार्च निकाला।