scriptTDP पर गरजे अमित शाह, कहा- अगले CM के तौर पर अपने बेटे को प्रॉजेक्ट कर रहे हैं चंद्रबाबू नायडू | Amit Shah attack on TDP, said- Chandrababu Naidu is projecting his son as the next CM | Patrika News

TDP पर गरजे अमित शाह, कहा- अगले CM के तौर पर अपने बेटे को प्रॉजेक्ट कर रहे हैं चंद्रबाबू नायडू

locationनई दिल्लीPublished: Feb 04, 2019 05:06:22 pm

Submitted by:

Anil Kumar

अमित शाह ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब चंद्रबाबू नायडू को यह महसूस हुआ कि राज्य की जनता उनसे नाराज है, क्योंकि सभी को पता चल चुका है कि वे अपने बेटे को अगले मुख्यमंत्री के तौर पर प्रॉजेक्ट करना चाहते हैं।

TDP पर गरजे अमित शाह, कहा- अगले CM के तौर पर अपने बेटे को प्रॉजेक्ट कर रहे हैं चंद्रबाबू नायडू

TDP पर गरजे अमित शाह, कहा- अगले CM के तौर पर अपने बेटे को प्रॉजेक्ट कर रहे हैं चंद्रबाबू नायडू

हैदराबाद। आम चुनाव करीब है और सियासी जंग शुरु हो चुका है। हर राजनीतिक दल ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं और अपने विरोधियों पर जमकर बरस रहे हैं। इसी कड़ी में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आंध्र प्रदेश के विजियानगरम में एक रैली को संबोधित किया। अपने संबोधन में अमित शाह तेलगू देशम पार्टी (टीडीपी) के प्रमुख और मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू पर जमकर बरसे। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जब चंद्रबाबू नायडू को यह महसूस हुआ कि राज्य की जनता उनसे नाराज है, क्योंकि सभी को पता चल चुका है कि वे अपने बेटे को अगले मुख्यमंत्री के तौर पर प्रॉजेक्ट करना चाहते हैं। इसलिए अब फिर से जनता की सहानुभूति पाने के लिए वे भाजपा पर तथ्यहीन और अनर्गल आरोप लगा रहे हैं। इसी का परिणाम है कि उन्होंने हमलोगों से दूरी बना ली।

https://twitter.com/ANI/status/1092331792441507842?ref_src=twsrc%5Etfw

आंध्र प्रदेश के विकास के लिए मोदी सरकार ने किए 10 गुणा काम

आपको बता दें कि अमित शाह ने आंध्र प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश के विकास के लिए एनडीए सरकार ने कांग्रेस की 55 वर्ष की सरकार की तुलना में 10 गुणा ज्यादा विकास किया है। मोदी सरकार ने यह काम पांच वर्ष के अंदर में किया है। आंध्र पुनर्गठन अधिनियम में कही गई 14 बिन्दुओं को दस वर्ष में पूर्ण कर लिया गया है। 14 बिन्दुओं में से 10 मोदी सरकार के पांच वर्ष के कार्यकाल में किया गया है। पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने आंध्र प्रदेश के विकास के लिए कई कदम उठाए हैं जिसमें AIIMS, IIT और IIM जैसे प्रोजेक्ट पर काम करना शामिल है। अमित शाह ने कहा कि चंद्रबाबू नायडू ने टीडीपी के अंदर के भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए एनडीए से अलग हुए थे। लेकिन अब चंद्रबाबू खुद अपने बेटे को सीएम के तौर पर प्रमोट कर रहे हैं जिसको लेकर आंध्र प्रदेश की जनता गुस्से में है। बता दें कि अमित शाह ने अपने सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत 6 करोड़ महिलाओं को गैस सिलिंडर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि इसके बावजूद चंद्रबाबू नायडू ने उज्जवला योजना को सपोर्ट नहीं किया।

 

Read the Latest India news hindi on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले India news पत्रिका डॉट कॉम पर.

ट्रेंडिंग वीडियो