18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अधीर रंजन को अमित शाह का जवाब- मैं, कांग्रेस की हालत ठीक नहीं कर सकता

जम्‍मू-कश्‍मीर में मुद्दे पर अधीर रंजन ने पूछे तीखे सवाल शाह ने कांग्रेस नेता अधीर रंजन पर कसा तंज फारूक अब्‍दुल्‍ला पूरी तरह से ठीक हैं

2 min read
Google source verification
shah-ranjan.jpg

नई दिल्‍ली। सोमवार को नागरिकता संशोधन बिल 2019 पर सरकार को घेरने के बाद मंगलवार को लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने जम्‍मू-कश्‍मीर का मुद्दा उठाया। उन्‍होंने हमलावर रुख अख्तियार करते हुए कहा कि जम्‍मू-कश्‍मीर में कितने नेता हिरासत में हैं। इस मुद्दे पर शाह से अधीर की तीखी नोंकझोक भी हुई।

अधीर रंजन ने गृह मंत्री अमित शाह पर तंज कसते हुए कहा कि पहले वो ये बताएं कि सामान्‍य हालत किसे कहते हैं। ऐसा इसलिए कि हर सवाल के जवाब में वो यही कहते हैं कि जम्‍मू-कश्‍मीर स्थिति सामान्‍य है। अगर ऐसा है तो वहां के नेता हिरासत में क्‍यों हैं?

धारा-370 समाप्‍त होने के बाद एक भी गोली नहीं चली

इसके जवाब में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जम्‍मू-कश्‍मीर में एक गोली नहीं चली। धारा 370 समाप्‍त होने के बाद से एक भी मौत नहीं हुई। पंचायत, शहरी निकाय, बीडीसी आदि स्‍थानीय निकाय के चुनाव शांतिपूर्ण संपन्‍न हुए। वहां के हालात बिल्‍कुल सामान्‍य हैं ।

शाह ने कांग्रेस नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस की हालत के बारे में क्‍या कहूं। मैं, कांग्रेस की हालात सामान्‍य नहीं कर सकता ।

फारूक अब्‍दुल्‍ला की चिंता न करें कांग्रेस

उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस की संस्‍कृति दिल्‍ली में फरमान सुनाने की है। बीजेपी में ऐसी संस्‍कृति नहीं है। शाह ने कांग्रेस की संस्‍कृति याद दिलाते हुए कहा कि कांग्रेस मोदी सरकार पर ज्‍यादा आरोप न लगाए। जम्‍मू-कश्‍मीर में सबकुछ ठीक है। फारूक अब्‍दुल्‍ला की तबीयत की चिंता करने की जरूरत नहीं है। उनकी तबीयत पूरी तरह से ठीक है।

इंदिरा ने शेख अब्‍दुल्‍ला को 11 साल जेल में रखा

उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस के नेता इस बात को न भूलें की फारूक अब्‍दुल्‍ला कि पिता शेख अब्‍दुल्‍ला को कांग्रेस ने 11 साल जेल में रखा था। इंदिरा गांधी ने शेख अब्‍दुल्‍ला को वर्षों तक जेल में रखने के बाद बाहर निकाला था।