राजनीति

PM मोदी की वजह से सीएम बने “पलटू बाबू “, अमित शाह का बड़ा बयान

Amit Shah In Bihar Lakhisarai Attack Cm Nitish Kumar : बिहार के लखीसराय में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर किया हमला। पीएम मोदी की वजह से सीएम बन पाए पलटू बाबू

less than 1 minute read
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह


Amit Shah In Bihar Lakhisarai Attack Cm Nitish Kumar :
भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा 2024 का चुनावी अभियान अभी से ही शुरू कर दिया है। इस रण की पहली सभा बिहार के लखीसराय से हुई है। वह इसीलिए की अब तक जहां भी नेताओं ने सभा की है उन सभी प्रदेशों में इसी साल विधानसभा चुनाव भी होने जा रहे हैं। ऐसे में ये सभाएं लोकसभा के लिए कम विधानसभा 2023 के लिए ज्यादा मानी गईं। यह अलग बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 जून को समान नागरिक संहिता के विषय को उठाकर लोकसभा 2024 की रणनीति साफ कर दी है।

बिहार में अब गृहमंत्री अमित शाह ने 29 जून को मोर्चो संभाला और नीतीश कुमार के क्षेत्र लखीसराय में जाकर जेडीयू पर हमला बोला। लखीसराय की जनसभा में उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पलटूराम कहकर तंज कसा। कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उन्हांेने कहा कि यह वही पार्टी जो 20 सालों से राहुल गांधी को लांच करने में ही लगी हुई है। अमित शाह की यह रैली पिछले नौ साल में मोदी सरकार की उपलब्धियों को बताने के लिए की गई थी लेकिन इस बहाने शाह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित अन्य विपक्षी पार्टियांे को भी निशाने पर लिया।

Also Read
View All

अगली खबर