29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजनीति

Video: आत्महत्या करने वाले किसान के घर पहुंचे अमित शाह, तस्वीर पर किया माल्यार्पण

अमित शाह ने किसान के परिवार से मुलाकात की।

Google source verification

बीदर: कर्नाटक में अप्रैल या मई में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं और बीजेपी-कांग्रेस राज्य में जोरशोर से चुनाव प्रचार कर रही हैं। रविवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित कर्नाटक के दौरे पर थे तो वहीं कांग्रेस पार्टी से अध्यक्ष राहुल गांधी राज्य में चुनाव प्रचार कर रहे थे। इस वक्त राज्य में नेताओं की हर गतिविधि को सियासी चश्मे से देखा जा रहा है। इसी बीच बीजेपी अध्यक्ष अमित रविवार को कर्नाटक में एक किसान के घर पहुंचे, जिसके घर के 3 सदस्यों ने आत्महत्या कर ली थी। अमित शाह यहां पर किसान के परिवार से मिले।

बीदर में अमित शाह 3 किसानों के घर पहुंचे। यहां उन्होंने किसाने के परिवार से मुलाकात की। इस दौरान अमित शाह ने आत्महत्या करने वाले एक किसान की तस्वीर पर माल्यार्पण भी किया। इस दौरान अमित शाह परिवार के साथ ही जमीन पर बैठे और उनसे बातें की। इसके अलावा अमित शाह विभिन्न समुदायों के सदस्यों, किसानों, पिछड़ी जातियों और अनुसूचित जातियों से मिले।

रविवार को अमित शाह और राहुल गांधी के बीच राज्य में जुबानी जंग भी खूब हुई। राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि इस सरकार ने देश के 10 बड़े उद्योगपतियों के कर्ज को माफ कर दिया है। उनके इस आरोप का अमित शाह ने जवाब दिया और कहा कि राहुल गांधी झूठ बोल रहे हैं।