
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू को 9 पन्नों का खुला पत्र लिखा है। अमित शाह ने एनडीए का साथ छोड़ने वाले टीडीपी के फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। इसके साथ ही बीजेपी अध्यक्ष ने राज्य की बेहतरी के लिए मोदी सरकार की ओर से उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी दी। पत्र में अमित शाह ने चंद्रबाबू नायडू और राज्य के 5 करोड़ तेलुगु भाषी लोगों को उगाड़ी त्यौहार की बधाई भी दी। बता दें कि चंद्रबाबू नायडू ने बीजेपी नीत एनडीए सरकार पर भेदभाव पूर्ण बरताव का आरोप लगाया है, जिसको लेकर वह राज्य को आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिलवाने की मांग करते आ रहे हैं।
अमित शाह ने कांग्रेस पर लगाया आरोप
पत्र में अमित शाह कहा कि बीजेपी विकास की राजनीति में विश्वास करती है। उन्होंने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी ने आंध्र प्रदेश के विकास के लिए हर संभव प्रयास किया है। यही नहीं उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि राष्ट्रीय विकास की दृष्टिकोण से राज्य हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि आंध्र प्रदेश के सीएम जिस भेदवाव और अन्याय की बात कर रहे हैं, वह सब कांग्रेस का किया धरा है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य के विभाजन के दौरान कांग्रेस ने असंवेदनशीलता दिखाई है। इसके साथ ही अमित शाह ने नायडू पत्र में इस बात का भी जिक्र किया कि पिछले यूपीए सरकार के समय संसद के दोनों सदनों में संख्याबल के हिसाब से कम सांसद होते हुए भी बीजेपी ने तेलुगु भाषी लोगों की आवाज उठाई। पत्र में आगे अमित शाह ने कहा कि 2014 में बनी बीजेपी नीत एनडीए की सरकार में टीडीपी एक महत्वपूर्ण भागीदार रही है। केन्द्र सरकार ने आंध्र प्रदेश के विकास के लिए हर संभव काम किया है, और वो इसलिए भी क्योंकि विभाजन में राज्य को सबसे अधिक नुकसान उठाना पड़ा है।
Published on:
24 Mar 2018 03:09 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
