
Home Minister Amit Shah
2023 चुनावी दृष्टि से एक बड़ा साल है। इस साल तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव हो चुके हैं और आने वाले महीनों में सात राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। चुनावी मौसम आते ही राजनीतिक पार्टियों की बाहरी राजनीति के साथ ही अंदरूनी राजनीति भी शुरू हो जाती हैं। अंदरूनी राजनीती में पार्टी से टिकट के उमीदवार टिकट पाने के लिए जोर आज़माइश में लग जाते हैं। चुनाव के दौरान बीजेपी का एक ट्रेंड देखा गया है। भारतीय जनता पार्टी अक्सर ही अपने कई विधयकों के टिकट काट देती है। भले ही फिर वो विधायक पार्टी से नाराज़ हो जाए, बीजेपी आलाकमान अपने फैसले पर अडिग रहती है। हाल ही में अमित शाह ने इस बारे में बात करते हुए इसकी वजह बताई।
टिकट काटने का ट्रेंड
अगले महीने कर्नाटक में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। कर्नाटक में आगामी चुनाव से पहले बीजेपी ने कई पुराने विधायकों का टिकट काट दिया है। टिकट नहीं मिलने से नाराज़ कुछ नेताओं ने बीजेपी को छोड़कर कांग्रेस का हाथ तक थाम लिया। और यह पहला मौका नहीं है जब बीजेपी ने ऐसा किया है। बीजेपी पिछले कुछ सालों से हर विधानसभा चुनाव से पहले कई विधायकों के टिकट काट देती है और नए लोगों को मौका देती है। इस तरह का ट्रेंड हर चुनाव से पहले देखने को मिलता है। इस वजह से अक्सर ही पार्टी में कुछ ऐसे नेता बगावत भी करते हैं जिन्हें टिकट नहीं मिलता, पर बीजेपी आलाकमान अपना फैसला नहीं बदलती।
बीजेपी को है बदलाव में भरोसा
भारत के गृह मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह से जब इस बारे में पूछा गया कि बीजेपी हर विधानसभा चुनाव से पहले कई पुराने विधायकों का टिकट क्यों काट देती है, तब उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी को बदलाव में भरोसा है। पार्टी कोई भी फैसला ऐसे ही नहीं लेती। सभी फैसलों के पीछे कई पहलू होते हैं। सभी पहलुओं पर सही से मंथन करने के बाद ही बीजेपी अपने फैसले लेती है।
Published on:
22 Apr 2023 04:26 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
