17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमिताभ रंजन बने त्रिपुरा के नए DGP, मुख्यमंत्री बिप्लब ने दी मंजूरी

अमिताभ रंजन को बनाया गया त्रिपुरा नया पुलिस प्रमुख सीएम बिप्लब देव ने दी मंजूरी डीजीपी शुक्ला 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी थे

less than 1 minute read
Google source verification
83751-qqzedqskzj-1520321034.jpg

नई दिल्ली। वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अमिताभ रंजन को त्रिपुरा पुलिस के महानिदेशक (डीजीपी) के रूप में नियुक्त किया गया है। उन्हें शुक्रवार को सेवानिवृत्त हुए अखिल कुमार शुक्ला की जगह नियुक्त किया गया है।

यह भी पढ़ें-संसद में पेश हुआ आर्थिक सर्वेक्षण, अगले वित्त वर्ष में GDP ग्रोथ 6 से 6.5% रहने का अनुमान

गृह विभाग के अधिकारी ने कहा कि 1988 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी अमिताभ रंजन वर्तमान में केंद्रीय गृह मंत्रालय के तहत खुफिया ब्यूरो के अतिरिक्त निदेशक के रूप में तैनात हैं। अधिकारी के मुताबिक, नए डीजीपी के एक सप्ताह के भीतर नाय कार्यभार संभालने की संभावना है।

केंद्रीय प्रतिनियुक्ति का हिस्सा बनने से पहले 1998 में अमिताभ रंजन ने त्रिपुरा में पुलिस अधीक्षक (विशेष शाखा) के रूप में काम किया था। मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब, जिनके पास गृह विभाग भी है ने गुरुवार रात अमिताभ रंजन को राज्य पुलिस प्रमुख के रूप में नियुक्त करने की मंजूरी दी।

यह भी पढ़ें-नागरिकता संशोधित कानून ने बापू के सपनों को पूरा किया: राष्ट्रपति

अधिकारी के अनुसार, डीजीपी शुक्ला 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी थे और त्रिपुरा के पुलिस प्रमुख के रूप में शामिल होने से पहले केंद्रीय गृह मंत्रालय के इंटेलिजेंस ब्यूरो के उपनिदेशक भी रह चुके हैं।