नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ( Anupam Kher ) इन दिनों अपनी पत्नी और BJP प्रत्याशी किरण खेर ( Kirron Kher ) के प्रचार में जुटे हैं। वे चंडीगढ़ की हर गली मोहल्ले में वे खेर के लिए वोट मांगने पहुंच रहे हैं। इसी दौरान अनुपम खेर गाजे बाजे के साथ डोर-टू-डोर कैंपन के लिए पहुंचे एक शख्स ने बीजेपी का मेनिफेस्टो दिखाकर उसने पूरे हुए वादों के बारे में पूछने लगा। किरकिरी होता देख खेर हाथ जोड़े ही वहां से चले गए। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो खेर ने खुद ट्वीट कर लिखा कि ये विपक्ष ने दो लोगों को एक दुकान में प्लांट किया था, जो मुझसे इस तरह के सवाल पूछ रहे थे।