26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ITBP के जवानों से देर रात बोले अनुराग ठाकुर- पहले चीन के खिलाफ कार्रवाई करने से मना करते थे लेकिन अब…

New Delhi: केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर दो दिनों के लेह-लद्दाख के दौरे पर है। अपने दौरे के आखिरी दिन बुधवार रात उन्होंने भारत-चीन की सीमा पर तैनात ITBP के जवानों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस की सरकार पर जमकर निशाना साधा।

less than 1 minute read
Google source verification
 anurag-thakur-said-earlier-he-used-refuse-to-take-action-against-china


केंद्रीय खेल मंत्री एंव सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर इस समय लेह-लद्दाख के दौरे पर हैं। अपनी लेह यात्रा के दौरान उन्होंने बुधवार रात को भारत-चीन सीमा पर 15,000 फीट की ऊंचाई पर तैनात आईटीबीपी जवानों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने जवानों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की लीडरशिप वाली सरकार भारत को और मजबूत बनाने की दिशा में काम कर रही है। बहुत सी बातें जोर से नहीं कही जा सकतीं, लेकिन भावनाओं और निर्णयों के माध्यम से समझी जा सकती हैं, इसलिए सरकार ने कई ऐसे निर्णय लिए हैं।

पहले चीन के खिलाफ कार्रवाई करने से रोक दिया जाता था- केंद्रीय मंत्री

देर रात जवानों से मुलाकात के दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि लद्दाख के लोगों को बाहरी शक्तियों से डरने की जरूरत नहीं है। सरकार ने सीमाओं की सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाए हैं। इससे पहले की यूपीए की सरकार के दौरान चीन पर दबाव बनाने से रोक दिया जाता था। चीन के खिलाफ कोई सख्त कदम उठाने से पहले मना कर दिया जाता था।

देश के पास मौजूद नेतृत्व

अपने दो दिन के लद्दाख दौरे पर पहुंचे अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारत के पास सबसे मजबूत नेतृत्व है क्योंकि पीएम देश के जिस कोने में जाते हैं वहां पर मोदी, मोदी, मोदी की गूंज सुनाई देती है।अपने दौरे के दौरान केंद्रीय मंत्री ने मंगलवार को लेह में दलाई लामा से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अगले सप्ताह के अंत में चोगलमसर के पास शेवत्सेल टीचिंग ग्राउंड में आध्यात्मिक प्रवचन देने के लिए लेह पहुंचे दलाई लामा का स्वागत किया।

ये भी पढ़ें: ममता के गढ़ में दलितों को साधने की कोशिश में BJP, राज्यसभा चुनाव के जरिए चला यह 'तुरुप का इक्का'