
केरल के गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान ने प्रधानमंत्री मोदी को लेकर बड़ा दावा किया है। महाराष्ट्र के ठाणे में UCC पर बोलते हुए आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि विषय में मुस्लिम समाज में नरेंद्र मोदी का नाम उसी आदर और सम्मान से लिया जाएगा जैसे हमारे देश में कई दूसरी कुप्रथाओं को खत्म करने के लिए दूसरे समाज सुधारकों का लिया जाता है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कहा कि UCC आने से मुस्लिम महिलाओं को बराबरी का हक मिलेगा।
UCC से मुस्लिम महिलाओं को सम्मान मिलेगा
समान नागरिक संहिता पर बोलते हुए आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि UCC का उद्देश्य समान न्याय उपलब्ध कराना है। क्या किसी को ये अच्छा लगता है कि जब कोई महिला अदालत में गई तो उससे पहले पूछा जाता है कि कहीं तुम मुसलमान तो नहीं हो। अगर मुस्लिम हो तो शिया हो या सुन्नी हो, या कुछ और। अंग्रेज अदालत को असिस्ट करने के लिए पंडित और मौलवी देते थे, आज तो वे भी नहीं हैं। अभी सारी जिम्मेदारी एक यंग मजिस्ट्रेट पर होती है कि वह पता करें कि कौन-सा धर्म है और उसी हिसाब से तय करें कि क्या होना चाहिए। जरा सी गलती होने पर सब उस पर थोप दिया जाता है। इससे सिर्फ कन्फ्यूजन पैदा हो रहा है।
‘इस कानून से सबसे ज्यादा फायदा बच्चों को हुआ है’
आरिफ मोहम्मद खान ने आगे कहा, ‘मुस्लिम महिलाओं को तो इस कानून से फायदा है ही, लेकिन सबसे ज्यादा फायदा उन बच्चों का हुआ है जिनका टूटे हुए परिवारों की वजह से भविष्य खराब हो जाता था। गवर्नर ने ट्रिपल तलाक कानून पर बोलते हुए कहा कि 2019 के इस कानून को मोदी ने जिस तेजी के साथ लागू किया, उसके लिए मैं यह आकलन भविष्य में आने वाले लोगों पर छोड़ता हूं।
ये भी पढ़ें: अमित शाह ने खत्म किया 3 कानून, अब खत्म होगा देशद्रोह
Published on:
12 Aug 2023 10:58 am
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
