script

ट्रिपल तलाक: अरुण जेटली ने राहुल गांधी से पूछा- क्‍या राजीव गांधी की भूल को आप दोहराएंगे?

Published: Feb 08, 2019 02:59:47 pm

निकाह हलाला जैसी घटनाएं आपकी जमीर को नहीं झकझोरता। अगर हां तो फिर आपने मुसलमानों से ये वादा कैसे कर लिया कि सत्‍ता में आने पर ट्रिपल तलाक बिल को समाप्‍त कर देंगे।

talaq

ट्रिपल तलाक: अरुण जेटली ने राहुल गांधी से पूछा- क्‍या राजीव गांधी की भूल को आप दोहराएंगे?

नई दिल्ली। कांग्रेस की ओर से तीन तलाक विधेयक को वापस लेने के वादे को लेकर केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने राहुल गांधी पर पलटवार किया है। उन्‍होंने कांग्रेस अध्‍यक्ष से पूछा है कि लोगों को झकझोरने वाली बरेली की निकाह हलाला जैसी घटनाएं क्‍या यह आपकी जमीर को नहीं झकझोरता। अगर झकझोरता है तो फिर आपने मुसलमानों से ये वादा कैसे कर लिया कि सत्‍ता में आने पर ट्रिपल तलाक बिल को समाप्‍त कर देंगे। बता दें कि बरेली में एक महिला को उसके पति ने दो बार तलाक दिया और फिर उससे विवाह किया।
राजीव की भूल को दोहराएंगे राहुल
अरुण जेटली ने कहा है कि पति द्वारा तलाक देने के बाद महिला को दो बार निकाह-हलाला और इद्दत की मुद्दत का पालन करना पड़ा। पहले तलाक के बाद महिला का निकाह हलाला उसके ससुर के साथ हुआ जबकि दूसरी बार पति के भाई के साथ। केंद्रीय मंत्री ने ‘बरेली ‘निकाह-हलाला’ क्या आपकी जमीर को नहीं झकझोरता?’ शीर्षक से फेसबुक पर लिखे एक पोस्ट में जेटली ने लिखा है, ‘‘दुर्भाग्यवश, जब सुबह के अखबार में यह खबर पढ़ कर लोगों का जमीर जागना चाहिए था, अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के अध्यक्ष और उनके साथी अल्पसंख्यक सम्मेलन में तीन तलाक पर सजा का प्रावधान करने वाला विधेयक वापस लेने का वादा कर रहे हैं। यह विधेयक फिलहाल संसद में लंबित है। उन्‍होंने कहा कि दिवंगत राजीव गांधी ने शाह बानो मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला पलट कर विधायिका की सबसे बड़ी गलती की। अब राहुल गांधी वही गलती दोबारा करेंगे।
निकाह हलाला
बता दें कि मुसलमानों में तलाक देने के बाद यदि कोई व्यक्ति पत्नी से फिर निकाह करना चाहती है तो महिला को निकाह-हलाला करना होता है। इसमें महिला को किसी दूसरे पुरूष के साथ निकाह कर वैवाहिक संबंध बनाने होते हैं। फिर उससे तलाक लेना होता हैा उसके बाद उसे इद्दत की मुद्दत पूरा करनी होती है।

ट्रेंडिंग वीडियो